अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार डरा धमकाकर आम आदमी की आवाज को दबाना चाहती है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 को लेकर जितेन्द्र सिंह ने पार्टी की लाइन को स्पष्ट किया.
राहुल गांधी के श्रीनगर जाने और वापस लौटने के मुद्दे पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि खुद वहां के गवर्नर ने उनको आमंत्रित किया था. जब वो वहां पहुंचे तो उन्हें वापस भेज दिया गया. ऐसे में साफ है कि दाल में जरुर कुछ काला है. सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं इसलिए उन्हे डराया धमकाया जा रहा है.
पढ़े: पूर्व IAS सालोदिया सहित अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में आरोप पत्र पेश, भेजा जेल
आगे उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि श्रीनगर में हालात ठीक है. वहीं विपक्षी पार्टियां जो भी बयानबाजी कर रही है, वो पूरी तरह से गलत है. श्रीनगर के राज्यपाल ने ट्वीट करके खुद ही राहुल गांधी को आमंत्रित किया था और आकर हालात देखने की बात कही थी. लेकिन जब राहुल गांधी वहां जाते हैं, तो उनको एयरपोर्ट से वापस भेज दिया जाता है.
साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार कुछ बताना नहीं चाहती है. वहां उन्होंने हजारों लोगों को गिरफ्तार करके रखा है. पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई और मंत्रियों को गिरफ्तार करके रखा गया है. उन सभी की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है, नाही कोई खुलासा कर रही है कि आखिरकार उन्हें किस जेल में बंद किया गया है और क्यों उनको गिरफ्तार कर रखा है.
पढ़े: NSUI प्रत्याशियों को जीताने के लिए कांग्रेस ने भी कसी कमर, मंत्री खाचरियावास ने किया जीत का दावा
वहीं राज्यपालों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग गवर्नर बने हैं. वह लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. जबकि यह पद एक संवैधानिक पद है. इस पद की गरिमा उनको बनाए रखनी चाहिए. वे लोग जिस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं, यह बड़े ही दुख की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इन मुद्दों को राज्यसभा और लोकसभा में मजबूती से उठाया है और जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक दिलवाने के लिए कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रहे है और इसी तरह आगे भी करेगा.