किशनगढ़बास (अलवर). किशगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हासपुर कला में घरेलू विवाद में पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच मंगलवार रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पति-पत्नी के बीच के विवाद की वजह का पता नहीं चल सका.
पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े ने 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो बच्चों रमन व तरुण को अनाथ कर दिया. 14 दिन पहले इनके दादा की मौत हुई थी. सोमवार की रात मां और बाप भी दुनिया छोड़ गए. रमन के पिता व पूर्व सैनिक 45 वर्षीय शुभराम जाट ने सोमवार रात्रि को पहले पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया. कुछ ही मिनट में दोनों की मौत हो गई. सीएचसी खैरथल से मंगलवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. घटना के बाद से गांव में मातम छाया है.
पढ़ें: भरतपुर में गौ तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग, एक तस्कर घायल
झगड़े का कारण पता नहीं चला
पूर्व सैनिक शुभराम का उसकी पत्नी से रात्रि में करीब साढ़े नौ बजे के आसपास झगड़ा होने की बात सामने आई है. झगड़े का कारण पता नहीं चल सका है. रात 10 बजे के बाद पुलिस को घटना का पता लगा जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
रह गए रमन और तरुण
मां-पिता की मौत के बाद से दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूर्व सैनिक की उम्र भी केवल 45 साल थी. उसके पास लाइसेंसी पिस्टल थी जिससे उसने पत्नी और खुद को खत्म कर लिया. इस घटना ने आसपास के गांवों के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लोग कोरोना संक्रमण के कारण से पहले ही संकट में है, ऐसे में इस घटना से ग्रामीणों को हैरान कर दिया.