रामगढ़ (अलवर). कस्बे के वार्ड नंबर 14, 15 और 16 में विगत 1 साल से पेयजल की समस्या बनी हुई है. विभाग की ओर से कार्यवाही नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को रामगढ़ क्षेत्र में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्र करते समय अपने वार्डों में बुलाया और समस्या से अवगत कराया.
इस पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मीडिया को बताया कि वार्ड नंबर 14, 15 और 16 में पानी की विकट समस्या से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि अभी और वार्ड में मैंने पता नहीं किया है, हो सकता है और वार्डों में भी समस्या बनी हुई हो. इसको लेकर उन्होंने कहा कि या तो विभाग 15 दिन में समस्या का समाधान कर दें अन्यथा एसडीएम कोर्ट के सामने हजारों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठूंगा.
यह भी पढ़ें. किसान नेता राकेश टिकैत का हमला : सरकार कितनी भी सरकारी एजेंसियां पीछे लगा दे...किसान डटे रहेंगे
रामगढ़ कस्बे की महिलाओं ने बताया कि पिछले 1 साल से पेयजल की समस्या बनी हुई है. हमें पीने के लिए कैंपर पानी का मंगवाने पड़ते हैं और कपड़े लत्ते वगैरह धोने के लिए और अन्य जरुरी कार्यों के लिए टैंकर से पानी कीमतन मंगवाना पड़ता है. विभागीय अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को ज्ञापन देकर अवगत कराया है.
इस पर पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया है कि 15 दिन में समस्या का समाधान हो जाता है तो ठीक है अन्यथा एसडीएम कोर्ट के सामने सभी लोगों के साथ धरने पर बैठेंगे.