बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. पूर्व मंत्री ने एक दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ व अधिवक्ता संघ ने बहरोड़ में जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें बानसूर को भिवाड़ी एडीएम कार्यालय खोलने के विरोध में यह ज्ञापन दिया गया था. पूर्व मंत्री ने गुरुवार के दिन एक विशाल धरने देने की चेतावनी दी थी, लेकिन जिला कलेक्टर ने उनकी बात को राज्य सरकार तक भेजने का वादा किया है. इसी को लेकर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया.
वहीं प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री शर्मा ने बताया कि बानसूर विधायक ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई है, जिसको लेकर बानसूर की जनता के साथ अन्याय किया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर बानसूर विधायक चाहती तो एसपी कार्यालय तथा एडीएम कोर्ट भिवाड़ी के अंतर्गत नहीं होते, लेकिन इनकी अहम भूमिका होने के बावजूद भी बानसूर की जनता के साथ खिलवाड़ किया है.
उन्होंने कहा कि बानसूर नगर पालिका बनाने के नाम पर भी विधायक ने लोगों को झूठे सपने दिखाए. ऐसे कई ग्राम पंचायतों का विकास रुक गया और आज बगैर सरपंच के पंचायतें रह गई हैं, लेकिन बानसूर का कोई धणी धोरी नहीं है. विधायक अपने परिचित व अपने रिश्तेदारों के कार्य कराने में जुटी हुई है, लेकिन बानसूर की जनता की परवाह नहीं कर रही है.
पढ़ें- न्यायालय में पेशी के दौरान डीएसपी सपात खान ने कहा- न्याय व्यवस्था पर है पूरा भरोसा
वहीं डॉ शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर कहा कि किसान आंदोलन में जो किसान भाई सर्दी भरी रात में सड़कों पर ठहरे हुए हैं, उनके हित में जल्दी से बात कर इस आंदोलन को खत्म करें. वहीं डॉ. शर्मा ने बानसूर विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के मनचाहे वीसीआर भरने की शिकायतें बार-बार आ रही हैं, लेकिन बानसूर विधायक किसानों को और ध्यान नहीं दे रही है.