बानसूर (अलवर). पूर्व यातायात मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा एक दिवसीय दौरे पर रविवार देर शाम बानसूर पहुंचे. यहां के प्रसिद्ध अमर बाबा गिरधारी दास मंदिर के सामने अखाड़े की जमीन के समीप नींव खोदने को लेकर मेला कमेटी के सदस्यों संग बैठक किए.
बैठक में डॉ. शर्मा ने कहा कि बानसूर उपखंड अधिकारी की हठधर्मिता के कारण बाबा गिरधारी दास मंदिर के सामने अखाड़े की जमीन को कब्जे में लिया जा रहा है. बानसूर विधायक अदृश्य होकर उपखंड अधिकारी के साथ मिलकर लोगों की आस्थाओं का हनन कर रहे हैं. पिछले करीब 500 साल से यह जमीन अखाड़े के नाम है, लेकिन उसके चारों ओर नींव खोदकर उस पर दिवार लगवाई जा रही है, जिसका विरोध करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि अगर यह कार्य बंद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों और नेतागण से बात करके मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी बानसूर प्रशासन की होगी.
यह भी पढ़ें: बानसूर में कनिष्ठ सहायक के साथ डीड राईटर ने की हाथापाई
बता दें कि बानसूर कस्बे के कल्याण सागर स्थित अमर बाबा गिरधारी दास की समाधि है. बाबा की तहसील स्तर पर आस्था जुड़ी हुई है. करीब 500 साल से बाबा का लक्खी मेला लगता आया है, पहले उसी अखाड़े पर कुश्तियां होती थीं, जैसे-जैसे कुश्तियों में लगाए जाने वाला इनाम बढ़ता गया. वैसे-वैसे जगह कम पड़ती गई. उस अखाड़े को छोड़कर मेला कमेटी ने पास ही एक जगह पर कुश्ती करवाना शुरू कर दिया. लेकिन मंदिर के सामने वाला अखाड़ा जो उपखंड कार्यालय की चारदीवारी के अंदर की ओर लिया जा रहा है. एक माह पहले भी इसी को लेकर मेला कमेटी सहित ग्रामीणों ने विरोध जताया था.
यह भी पढ़ें: अलवर: बानसूर में खेल-खेल में हुआ झगड़ा, एक युवक घायल
इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद यह मामला शांत हो गया और फिर अचानक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से फिर से नींव खोदी गई है. जैसे ही नींव खुदाई शुरू हुई, तुरंत स्थानीय और मेला कमेटी के सदस्यों ने पूर्व मंत्री से इस मामले को अवगत कराया. उन्होंने फिर बानसूर एसडीएम और बानसूर विधायक पर निशाना साधा और कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अखाड़े को अधिग्रहण किया तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा.