अलवर. ट्रेन के सामान्य डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के 8 स्टेशन पर यात्रियों को अब 20 रुपए में खाना मिलेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के 8 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर आने वाले साधारण श्रेणी डिब्बों के निकट सर्विस काउंटर लगाकर यात्रियों को उचित दाम पर भोजन और पेयजल मिलेगा. सभी स्टेशनों पर स्टोल लग चुकी हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को रियायती भोजन, स्नैक्स/कॉम्बो मील, पैकेट व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे बोर्ड से निर्देश मिले थे. जिसमें प्लेटफॉर्म पर आने वाले साधारण श्रेणी डिब्बों के निकट सर्विस काउंटरों के माध्यम से रियायती भोजन, स्नैक्स/कॉम्बो मील और पैकेज्ड पेयजल के लिए रिफ्रेसमेंट रूम तथा जन आहार केन्द्र को देने के लिए कहा गया.
पढ़ें: Special: भाजपा की सत्ता का प्लॉन तैयार, रेलवे बनेगा प्लेटफार्म, कायाकल्प पर खर्च होंगे करोड़ों
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, अलवर, उदयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी, आबूरोड़ और नागौर स्टेशनों पर सर्विस काउंटर स्थापित किए गए हैं. इन स्टेशनों पर सर्विस काउंटर की जगह आइआरसीटीसी और जोनल रेलवे के समन्वय से तय की गई है. जहां पर स्टेशन पर स्थित रिफ्रेसमेंट रूम तथा जन आहार केन्द्र द्वारा खाने की खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जाएगी. वर्तमान में यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए शुरू की गई है.
स्टेशनों पर स्थापित सर्विस काउंटर के माध्यम से दो तरह के भोजन मिलेगे. इसमें मील टाइप-1 में इकोनॉमी मील 20 रुपए में मिलेगा. इस मील में 7 पूडी (175 ग्राम), सूखी आलू सब्जी (150 ग्राम) तथा आचार (12 ग्राम) मिलेगा. मील टाइप-2 में स्नेक्स मील (350 ग्राम) 50 रुपए में मिलेगा. स्नेक्स मील में राजमा/छोले-चावल या खिचड़ी या कुलछे/भटूरे-छोले या पाव भाजी या मसाला डोसा को रखा गया है. स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता के लिए 200 मिलीलीटर पैकेज्ड पेयजल की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा सर्विस काउंटर पर 3 रुपए में उपलब्ध करवाई जा रही है.