अलवर (बानसूर). क्षेत्र में 12वीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ शुरू हुई. इसी के तहत बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए अलवर शिक्षा विभाग के सीडीओ अनिल कौशिक उड़न दस्ते के साथ बानसूर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार जिले में कुल 312 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परिक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परिक्षाएं करवाई जा रही हैं. इस बीच निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ अनिल कौशिक ने केन्द्रों पर जाकर चेकिंग की और विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा.
अनिल कौशिक ने बताया कि जिले में कुल 8 उड़न दस्ते नकल रोकने के लिए बनाए गए हैं. जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर परीक्षा केंद्रों की जांच करेंगे. वहीं, इस बार शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए कैमरों की व्यवस्था भी की है. जिससे की नकल को रोकने में आसानी हो. साथ ही शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर सभी सरकारी और गैर सरकारी बच्चों को मिलाकर सीटिंग अरेंजमेंट किया है. जिससे पारदर्शिता बनी रहे.