अलवर. देशभर में अलवर जिला अपनी एक अलग पहचान रखता है. दिल्ली और जयपुर के मध्य में होने के कारण अलवर में सभी तरह का फैशन पहले आता है. वहीं, अलवर में ब्रज, हरियाणा, मेवात और राजस्थानी कल्चर की झलक नजर आती है. ऐसे में अलवर के लोगों की दिवाली खास बनाने के लिए संयुक्त व्यापार महासंघ की तरफ से अलवर शहर के बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया.
बता दें कि बाजारों में वाहनों का प्रवेश वर्जित था. वहीं, शहर के नंगली सर्किल, बिजली घर चौराहा, होप सर्कस सहित विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है. शाम होते ही लोग इन जगहों पर परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने विधि विधान से पूजा अर्चना करके पांच दिवसीय लाइटिंग महोत्सव की शुरुआत की.
पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में दीवाली पर बाजारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
त्यौहारों के चलते जिले के बाजारों में घुसने वाले सभी रास्तों पर स्वागत गेट बनाए गए हैं. धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजारों में काफी भीड़ नजर आई. वहीं, शाम होते ही बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ बाजार में घूमते हुए दिखाई दिए. लोगों ने जमकर खरीदारी की और सजावट का आनंद भी लिया. ऐसे में व्यापारियों की तरफ से भी लोगों की दिवाली को खास बनाने के हर संभव प्रयास किए गए. इस दौरान पुलिस के खास इंतजाम नजर आए. सभी वाहनों का प्रवेश बाजारों में वर्जित था.