अलवर. जिले के मेडिकल कॉलेज में जुलाई 2023 से पहला सत्र शुरू हो सकता है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी रविकांत मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने जेल परिसर में बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान वर्किंग एजेंसी को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए. सितंबर माह से एकेडमिक भवन का काम पूरा होने से कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी.
प्रदेश के शासन सचिव टी रविकांत सोमवार को अलवर में केंद्रीय कारागार के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण संबंधित सभी जानकारियां लीं. उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक मेडिकल कॉलेज भवन के एकेडमिक परिसर का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस संबंध में ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अभी काम धीमा चल रहा है. लेकिन अधिक लेबर लगाकर काम को रफ्तार से पूरा किया जाएगा.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: हेल्थ सेक्टर में मिली बड़ी सौगात, 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान
उन्होंने कहा कि 3 महीने का समय है. जुलाई से मेडिकल कॉलेज में पहला सत्र शुरू होगा. इसके लिए एकेडमिक ब्लॉक तैयार होना जरूरी है. किडनी, लीवर हार्ट संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली या जयपुर नहीं जाना होगा. मेडिकल कॉलेज से राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को अटैच किया जाएगा. इसमें ट्रोमा, शिशु, जनाना अस्पताल की सभी यूनिट जुड़ी हुई हैं. तीनों अस्पतालों को आपस में जोड़ने के लिए अंडर पास का काम भी तेजी से चल रहा है.