ETV Bharat / state

Firing in Bansur : कोचिंग जा रहे छात्र पर बदमाशों ने किये दो राउंड फायर...हमले में घायल को कोटपूतली किया रेफर - Firing on boy In bansur alwar

अलवर जिले के बानसूर में छात्र पर फायरिंग का मामला सामने आया है. कोचिंग जा रहे छात्र पर बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग (firing on boy in Bansur) कर दी. इस हमले में अंकित यादव नाम के छात्र के बाएं हाथ में गोली लगी है. कार में आए बदमाशों ने अंकित पर दो राउंड फायर किए थे.

firing in daylight in Bansur
बानसूर में दिनदहाड़े चली गोली
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:47 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे में परिचित के साथ कोचिंग जा रहे छात्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. कार में आए बदमाशों ने अंकित यादव नाम के छात्र पर दो राउंड फा​यर (Miscreants open fire in Bansur) किए.

गोली लगने से अंकित घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के बाद कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गूंता गांव का 17 वर्षीय छात्र अंकित यादव बाइक पर अपने परिचित के साथ कोचिंग जा रहा था.

इसी दौरान हरसोरा रोड पर थार गाड़ी में आए बदमाशों ने बाइक रुकवाई और अंकित पर गोलियां चला दीं. बदमाशों ने दो राउंड फायर किए. फायरिंग में अंकित के बाएं हाथ में गोली लगी. घायल छात्र को बानसूर सीएचसी लाया गया. यहां से उसे कोटपूतली रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: जयपुर में करोड़ों की चोरी का मामला : पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर है महाराष्ट्र का 'नटवरलाल'

छात्र अंकित अपने गांव गूंता से पुलिस भर्ती की तैयारी करने के लिए बानसूर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा है. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिली.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे में परिचित के साथ कोचिंग जा रहे छात्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. कार में आए बदमाशों ने अंकित यादव नाम के छात्र पर दो राउंड फा​यर (Miscreants open fire in Bansur) किए.

गोली लगने से अंकित घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के बाद कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गूंता गांव का 17 वर्षीय छात्र अंकित यादव बाइक पर अपने परिचित के साथ कोचिंग जा रहा था.

इसी दौरान हरसोरा रोड पर थार गाड़ी में आए बदमाशों ने बाइक रुकवाई और अंकित पर गोलियां चला दीं. बदमाशों ने दो राउंड फायर किए. फायरिंग में अंकित के बाएं हाथ में गोली लगी. घायल छात्र को बानसूर सीएचसी लाया गया. यहां से उसे कोटपूतली रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: जयपुर में करोड़ों की चोरी का मामला : पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर है महाराष्ट्र का 'नटवरलाल'

छात्र अंकित अपने गांव गूंता से पुलिस भर्ती की तैयारी करने के लिए बानसूर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा है. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.