बहरोड़ (अलवर). जिले के अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित गांव कांकरा-बर्डोद से शयालू की ढाणी जाने वाले मार्ग की पहाड़ी पर बुधवार को कुछ अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें सैकड़ों वन्यजीव और पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए. दरअसल, तेज हवा होने के कारण इस आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिससे देखते-देखते आग तेजी से फैल गई. वहीं, धुएं को देखते हुए समीप स्थित घर में रहने वाले लोगों ने प्रशासन और दमकल को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई सुरेंद्र सिंह ने मौजूद लोगों से आग लगने के कारणों की जानकारी ली. वहीं, बहरोड़ नगर पालिका की दमकल और सूचना पर पहुंचे युवाओं ने आग बुझाने का भरसक प्रयास करते रहे, लेकिन तेज हवा होने के कारण ये आग रिहायशी इलाकों में भी जा पहुंची.
इस बढ़ते आग को देखते हुए उपखंड प्रशासन को आग बढ़ने की जानकारी दी गई, जिस पर नीमराणा दमकल मौके पर पहुंची और युवाओं के साथ मिलकर आग बुझाने के कार्य में जुटी, जिसके बाद दमकलकर्मियों और ग्रामीण के सहयोग से 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, देर शाम को बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.