भिवाड़ी (अलवर). उद्योग नगरी भिवाड़ी के फेज वन औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कबाड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई. 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया. कागज का गत्ता होने के कारण आग भड़की. फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और गोदाम आग के गोलों में तब्दील हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन देखते ही देखते आग ने गोदाम को अपने आगोश में ले लिया और कुछ ही पलों में गोदाम एक आग के गोले में तब्दील होती हुई नजर आई. ऐसे में आसपास के इकाई में कार्यरत श्रमिकों में भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग पर काबू पाए जाने के लिए भिवाड़ी, तिजारा और खुशखेड़ा आदि के दमकलों को बुलवाया गया है. लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है.
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में कच्चे झोपड़े में आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलसी, परिजनों ने लगाए निजी कम्पनी पर आग लगाने के आरोप
आग पर काबू पाना एक पल के लिए तो नामुमकिन ही लग रहा था. लेकिन आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर्स भी पूरे बुलंद हौसले के साथ जुटते हुए करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाए. लेकिन कागज का गत्ता इतना ज्वलनशील है, जहां दमकल कर्मी को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशकत करनी पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही भिवाड़ी थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे. दमकल की लगभग 6 गाड़ियां लगातार राउंड ले रही थीं. फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन फायर फाइटर्स भी पूरे बुलंद हौसले के साथ आग पर काबू पाने में जुटे रहे.