किशनगढ़बास (अलवर). गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आने लगी है. आगजनी से कहीं खेत में खड़ी फसल तबाह हो जा रही है तो कहीं घर में रखा सामान. ताजा घटना किशनगढ़बास का है जहां गुरुवार को डम्पिंग यार्ड के कचरे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इसके बाद अफरातफरी मच गई. वहीं तेज हवा बहने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग और तेजी से फैल गई. घटनास्थल से 100 कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित था. गनीमत रहा कि आग वहां तक नहीं पहुंचा वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था
सूचना पर नगरपालिका प्रसाशन और पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वही आगजनी के दो घंटे के बाद पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता
जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास के समीप ग्राम बास कृपाल स्थित नगरपालिका की ओर से बनाये गये डम्पिंग यार्ड के कचरे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. तेज हवा के कारण आग आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई. आग लगने के बाद पुलिस ने खैरथल की तरफ आने और जाने वाले वाहनों को दोनों तरफ से रुकवा दिया. आग बुझने के बाद पुलिस ने वाहनों की आवाजाही फिर से बहाल कर दी.