अलवर. जिले में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एनईबी थाना अंतर्गत सेना के (Fire in Rajwap field Forest In Alwar) रजवाप मैदान के जंगल में कीकर, पीपल और अन्य पेड़ों में आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास क्षेत्र में भी फैल गई. उस क्षेत्र से सटे कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया. लेकिन कंट्रोल रूम से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने बताया है कि 30 से 40 फोन किए गए. उसके बाद भी फोन नहीं उठाया गया. इस पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ (Alwar Forest Fire) घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर डिप्टी एसपी आदित्य पूनिया ने भी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
पढ़ें-सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, 500 हेक्टेयर जंगल जलकर राख
अलवर क्षेत्र के जंगल में लगातार आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है. सरिस्का के जंगल में बीते दिनों तक आग लगी थी. उसके बाद अलवर शहर के गणेश गवाड़ी के पहाड़ी पर भी आग लगने का मामला सामने आया था. लेकिन फिर भी प्रशासन का रवैया लापरवाह ही है. स्थानीय लोग प्रशासन पर फोन नहीं उठाने और समय पर नहीं पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं.