नीमराना (अलवर). थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव में अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर रखे इंधन में आग लग गई. जिसके बाद आग की लपेटे दूर-दूर तक दिखाई देने लगी.
वहीं आग की लपेटे देख ग्रामीणों ने दमकल और पुलिस को फोन से आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद नीमराणा से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें- जल के लिए जारी 'जंग' खत्म...बिना शर्त किसानों को पानी देने पर प्रशासन राजी
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ईंधन में अज्ञात कारणों से आग लगी है. आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा गई है. दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है.
यह भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
इसके बाद ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस की दी. साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल को भी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने की कोशिश की. वहीं आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.