बहरोड़. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर के पास कबाड़ में लगी भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला से दमकलें बुलाई गईं. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
जानकारी के अनुसार, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की सूचना लगते ही शाहजहांपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. आग लगते ही कबाड़ मालिक मौके से फरार हो गया. कबाड़ में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी.
पढ़ें : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा
दमकल कर्मी पुरन सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से हमारे पास फोन आया कि फोलादपुर गांव के पास फ्लाईओवर के पास कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे. आग ने भीषण रूप धारण किया हुआ है. दमकलें लगातार पानी लाकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था.