अलवर. नौगांवा पुलिस थाना अंतर्गत ट्रोले और टेंपो की जोरदार टक्कर हुई, जिससे टेंपो में सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक पिता के शव को नौगांवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि बेटे का शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ से हरियाणा की ओर जा रहे रोडियों से भरे ट्रोले ने नोगांवा के समीप रामगढ़ की ओर जा रहे टैंपो में टक्कर मार दी. जिससे टेंपो पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
पढें: अलवर: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला रेत कर हत्या
टेंपो में गुड़गांव निवासी 44 वर्षीय पवन और उनका 20 वर्षीय बेटा राहुल सवार था. पवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि राहुल को गंभीर अवस्था में नौगांवा पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से अलवर भेजा. जहां राहुल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पवन का शव नौगांवा के अस्पताल में रखवाया है, जबकि राहुल का शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इन दोनों की पहचान इनके पास मिले आधार कार्ड से हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.