ETV Bharat / state

हरियाणा सीमा पर बढ़ रहा किसानों का आंदोलन, दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम, दिल्ली कूच की कही बात - Farmers sitting on Delhi-Jaipur highway

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा सीमा के पास किसान लगातार डटे हैं. जहां राजस्थान से भी किसान शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. वहीं इस दौरान हनुमान बेनीवाल भी किसानों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दिल्ली कूच की चेतावनी दी है.

Farmer protest, Alwar news
किसानों ने दी दिल्ली कूच की चेतावनी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:16 AM IST

अलवर. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा सीमा के पास लगातार किसान आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार के दिन भर किसान हाईवे पर जमे रहे और रात तक यह सिलसिला चलता रहा. इसी दौरान RLP नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल किसानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार को 7 दिन को अल्टीमेटम दिया है.

अलवर किसान आंदोलन (Farmer protest) का केंद्र बनता जा रहा है. इस समय दिल्ली की तीन सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसानों की तरफ से चौथी जगह पर मोर्चा खोल दिया गया है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेजी से किसानों का कब्जा बढ़ रहा है. यहां किसानों की भीड़ भी दिनोंदिन बढ़ रही है. शनिवार के दिन सुबह से ही शाहजहांपुर के पास बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा.

वहीं इस आंदोलन में नेताओं का भी आना-जाना लगा रहा. किसान नेता योगेंद्र यादव लगातार किसानों के साथ विरोध में शामिल हो रहे हैं. आंदोलन में किसानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम रहा. रविवार को किसानों ने दिल्ली कूच की चेतावनी दी है.

हरियाणा के किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे डटे

हरियाणा के किसान सुबह से ही सीमा पर डटे रहे. इस बीच राजस्थान के किसान भी अपना सहयोग देने के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने लगे हैं. दूसरी तरफ हरियाणा सीमा में लगातार किसानों को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से विशेष बैरिकेडिंग की गई. दिनभर चले हंगामे के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. दिनभर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम रहा. हालांकि, इस बीच वाहनों के बढ़ते जाम को देखते हुए वाहनों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया.

बेनीवाल ने NDA से अलग होने की दी धमकी

किसान नेताओं का प्रदर्शन में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. योगेंद्र यादव, सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अन्य लोगों का आने का सिलसिला भी लगातार चल रहा है. हनुमान बेनीवाल ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दिल्ली कूच की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेती है तो उनकी पार्टी एनडीए से अलग हो जाएगी और किसानों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगी.

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन: 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता

दूसरी ओर शाहजहांपुर के पास किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. किसानों को लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है. बड़ी संख्या में लोग आगे आकर किसानों का समर्थन करते नजर आ रही हैं. किसानों ने रविवार को दिल्ली जयपुर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार किसानों को समझाने का काम भी किया जा रहा है. रविवार देर रात तक किसान हरियाणा-राजस्थान सीमा पर जमे रहे. पुलिस को हाथ जोड़कर किसानों को कई बार हटाना पड़ा. आने वाले दिनों में यहां किसानों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से भी रात दिन नजर रखी जा रही है.

दिल्ली-जयपुर हाईवे रहा जाम

अलवर के प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक बहरोड़ और शाहजहांपुर क्षेत्र में घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिस की तरफ से भी खास चौकसी बरती गई. हरियाणा पुलिस की तरफ से विशेष बैरिकेडिंग की गई. जिसके चलते हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. हालांकि, रात को बैरिकेडिंग हटाई गई. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही तेज हुई. ऐसे में प्रशासन की तरफ से खास सतर्कता बरती जा रही है.

अलवर. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा सीमा के पास लगातार किसान आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार के दिन भर किसान हाईवे पर जमे रहे और रात तक यह सिलसिला चलता रहा. इसी दौरान RLP नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल किसानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार को 7 दिन को अल्टीमेटम दिया है.

अलवर किसान आंदोलन (Farmer protest) का केंद्र बनता जा रहा है. इस समय दिल्ली की तीन सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसानों की तरफ से चौथी जगह पर मोर्चा खोल दिया गया है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेजी से किसानों का कब्जा बढ़ रहा है. यहां किसानों की भीड़ भी दिनोंदिन बढ़ रही है. शनिवार के दिन सुबह से ही शाहजहांपुर के पास बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा.

वहीं इस आंदोलन में नेताओं का भी आना-जाना लगा रहा. किसान नेता योगेंद्र यादव लगातार किसानों के साथ विरोध में शामिल हो रहे हैं. आंदोलन में किसानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम रहा. रविवार को किसानों ने दिल्ली कूच की चेतावनी दी है.

हरियाणा के किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे डटे

हरियाणा के किसान सुबह से ही सीमा पर डटे रहे. इस बीच राजस्थान के किसान भी अपना सहयोग देने के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने लगे हैं. दूसरी तरफ हरियाणा सीमा में लगातार किसानों को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से विशेष बैरिकेडिंग की गई. दिनभर चले हंगामे के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. दिनभर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम रहा. हालांकि, इस बीच वाहनों के बढ़ते जाम को देखते हुए वाहनों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया.

बेनीवाल ने NDA से अलग होने की दी धमकी

किसान नेताओं का प्रदर्शन में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. योगेंद्र यादव, सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अन्य लोगों का आने का सिलसिला भी लगातार चल रहा है. हनुमान बेनीवाल ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दिल्ली कूच की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेती है तो उनकी पार्टी एनडीए से अलग हो जाएगी और किसानों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगी.

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन: 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता

दूसरी ओर शाहजहांपुर के पास किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. किसानों को लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है. बड़ी संख्या में लोग आगे आकर किसानों का समर्थन करते नजर आ रही हैं. किसानों ने रविवार को दिल्ली जयपुर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार किसानों को समझाने का काम भी किया जा रहा है. रविवार देर रात तक किसान हरियाणा-राजस्थान सीमा पर जमे रहे. पुलिस को हाथ जोड़कर किसानों को कई बार हटाना पड़ा. आने वाले दिनों में यहां किसानों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से भी रात दिन नजर रखी जा रही है.

दिल्ली-जयपुर हाईवे रहा जाम

अलवर के प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक बहरोड़ और शाहजहांपुर क्षेत्र में घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिस की तरफ से भी खास चौकसी बरती गई. हरियाणा पुलिस की तरफ से विशेष बैरिकेडिंग की गई. जिसके चलते हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. हालांकि, रात को बैरिकेडिंग हटाई गई. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही तेज हुई. ऐसे में प्रशासन की तरफ से खास सतर्कता बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.