ETV Bharat / state

राजस्थान के किसान ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली कूच को तैयार, लेकिन रुट चार्ट पर नहीं बनी सहमति

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:44 PM IST

अलवर के बहरोड़ में एक ओर जहां किसानों को किसान ट्रैक्टर गणतंत्र परेड में शामिल होने की अनुमति मिल गई है, वहीं दूसरी ओर रूट निर्धारण को लेकर हरियाणा पुलिस प्रशासन के बीच संयुक्त मोर्चा किसान समन्वय समिति सदस्यों की तकरार अब भी बरकरार है.

Rajasthan Kisan Tractor Parade, परेड में रुट चार्ट पर नहीं बनी सहमति
राजस्थान किसान ट्रैक्टर परेड की मिली अनुमति

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में किसान ट्रैक्टर गणतंत्र परेड में शामिल होने की किसानों को अनुमति मिल गई है, लेकिन रूट निर्धारण को लेकर हरियाणा पुलिस प्रशासन के बीच संयुक्त मोर्चा किसान समन्वय समिति सदस्यों की तकरार अब भी बरकरार है.

राजस्थान किसान ट्रैक्टर परेड की मिली अनुमति

किसानो की ओर से दिल्ली में पहुंचे ट्रैक्टर से गणतंत्र परेड की योजना लंबे समय से तय होने के चलते कार्यक्रम की समीपता को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने किसान संगठनो को अनुमति प्रदान कर दी, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों को प्रशासन का निर्धारित रूट कतई मंजूर नहीं हो पाने के चलते तकरार बरकरार है.

किसान नेताओं का कहना है कि दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने के बाद सभी किसान धरनास्थल पर वापस आ जाएंगे और कृषि कानून को वापस नहीं होने तक धरने में शामिल होते रहेंगे.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली में 6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने 6 जिलों से रवाना किए ट्रैक्टर

कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में कांग्रेस राजस्थान के 6 जिलों से ट्रैक्टर्स को रवाना करेगी. इसके लिए जयपुर संभाग के सभी 6 जिले अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर और जयपुर देहात के सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों को 25 जनवरी की रात तक कोटपूतली पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं. कांग्रेस की तरफ से सभी नेताओं को ट्रैक्टर्स के माध्यम से कोटपूतली जाने को कहा गया है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर्स ले जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों के ट्रैक्टर रैली को बल मिल सके.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में किसान ट्रैक्टर गणतंत्र परेड में शामिल होने की किसानों को अनुमति मिल गई है, लेकिन रूट निर्धारण को लेकर हरियाणा पुलिस प्रशासन के बीच संयुक्त मोर्चा किसान समन्वय समिति सदस्यों की तकरार अब भी बरकरार है.

राजस्थान किसान ट्रैक्टर परेड की मिली अनुमति

किसानो की ओर से दिल्ली में पहुंचे ट्रैक्टर से गणतंत्र परेड की योजना लंबे समय से तय होने के चलते कार्यक्रम की समीपता को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने किसान संगठनो को अनुमति प्रदान कर दी, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों को प्रशासन का निर्धारित रूट कतई मंजूर नहीं हो पाने के चलते तकरार बरकरार है.

किसान नेताओं का कहना है कि दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने के बाद सभी किसान धरनास्थल पर वापस आ जाएंगे और कृषि कानून को वापस नहीं होने तक धरने में शामिल होते रहेंगे.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली में 6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने 6 जिलों से रवाना किए ट्रैक्टर

कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में कांग्रेस राजस्थान के 6 जिलों से ट्रैक्टर्स को रवाना करेगी. इसके लिए जयपुर संभाग के सभी 6 जिले अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर और जयपुर देहात के सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों को 25 जनवरी की रात तक कोटपूतली पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं. कांग्रेस की तरफ से सभी नेताओं को ट्रैक्टर्स के माध्यम से कोटपूतली जाने को कहा गया है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर्स ले जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों के ट्रैक्टर रैली को बल मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.