बहरोड़ (अलवर). किसानों का भारत बंद का ऐलान के बाद राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों की ओर धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों के किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को सफल बनाने में किसान नेता जुटे हुए हैं. इसी के तहत किसानों ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन (farmer protest on Rajasthan-Haryana border) किया. किसान कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 11 महीने से धरने पर बैठे हैं. केंद्र सरकार के साथ किसानों की कई वार्ता हुई हैं लेकिन वो सफल नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें. कोटा: भारत बंद में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, थम गए ट्रकों के चक्के...बंद का मिलाजुला असर
किसानों के बंद के कारण राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर जाम लग गया है. वहीं हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा है. इस बंद से वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.