बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आंदोलन कर रहें किसानों को बढ़ते सर्दी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात अलवर का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया. ऐसे में खुले आसमान के नीचे टैंटों में सो रहे किसानों के गद्दे पाला पड़ने के कारण गीले हो गए.
आसपास के खेतों में पानी जमा है. इसलिए ठंड का प्रभाव और ज्यादा बढ़ गया है. खुला क्षेत्र होने के कारण वहां कोहरा भी अधिक पड़ रहा है. ऐसे में रात भर किसानों ने लकड़ियां जलाकर रात गुजारी. इसके बाद भी किसानों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी में भी हम डटे हुए है. हमारे पास खाने का सामान नहीं है फिर भी हम अड़िग है. हम आव्हान करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर आंदोलन को सफल बनाये. यह काला कानून सरकार को वापस लेना ही होगा.
पढ़ें- कोहरे का कहर : अलवर के बहरोड़ में भिड़े एक के बाद एक तीन वाहन, बड़ा हादसा टला
जुटाई जा रही है संसाधन
सर्दी के चलते आंदोलन कर रहें किसानों को रजाई और गद्दे कम पड़ रहे हैं. किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में बड़ी संख्या में आसपास के लोग किसानों के लिए गद्दे और रजाई की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग भोजन की व्यवस्था करने में भी लगे हुए हैं.
अलवर: कोहरे के आगोश में बहरोड़, विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 से 20 मीटर हुई
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया है. जिसकी वजह से अलवर सहित पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. इस वजह से लोगों को वाहन चलाने सहित कई समस्याओं का सामन करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से जिले की विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है.