बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर राजस्थान, हरियाणा ,गुजरात सहित अन्य राज्यों के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है. जिसको लेकर किसानों ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक टेंट लगाकर धरना दे रहे है. वही लोग इन टेंटों में ही रात गुजार रहे है.
किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीनो कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक वो इन्ही टेंटों में रहकर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे. किसानों ने रहने के लिए गाड़ियां, ट्रैक्टर, ट्राली और टेंट लगा दिए है. किसानों ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी तो किसान मोदी सरकार को उखाड़ कर ही दम लेंगे.
पढ़ें- अलवर: पानी की समस्या को लेकर बस स्टैंड पर महिलाओं ने लगाया जाम, एक घंटे तक अवरुद्ध रहा आवागमन
बता दें कि आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने 26 दिसम्बर को 2 लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. जयपुर रेंज आईजी एस सेगांथीर ने भी राहजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और आवश्यक निर्देश दिए.
बहरोड़: ढाणी के लाल ने बढ़ाया मान, वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनने पर गांव वालों ने किया जोरदार स्वागत
दिल्ली जयपुर हाइवे पर बसे शाहजहांपुर कस्बे की ढाणी के लाल ने गांव ढाणी का नाम रौशन किया है. कस्बा निवासी नितेश चौहान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया.