ETV Bharat / state

हरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:50 AM IST

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान डटे हैं. वहीं किसानों की ओर से आंदोलन को धार देने के लिए अन्ना हजारे को धरनास्थल पर बुलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर किसान नेता रामपाल जाट ने आंदोलनों में शहीद किसानों के लिए एक दिन का उपवास रखा है.

Farmer protest, Dilli chalo farmer protes
एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का पड़ाव जारी है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली को जाने वाली हाइवे की लेन को बंद कर दिया गया है. जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली हाइवे की लेन चालू है. वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का उपवास रखा है.

एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

किसानों का दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ाव (Farmer protest at Rajasthan-Haryana border) जारी है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली को जाने वाली हाइवे की लेन को बंद किया गया है. जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली हाइवे की लेन चालू है. जिस पर वाहनों का आवागमन जारी है. जिससे वाहनों को दिल्ली भेजा जा रहा है.

अन्ना हजारे को बुलाने का प्रयास जारी

स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव और किसान नेता रामपाल जाट (Farmer leader Rampal Jat) सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी धरने पर डटे हुए हैं. किसान हाइवे पर टेंट लगा कर धरनास्थल पर डटे हैं. टेंट में ही रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. सर्दी से बचाव के लिए किसानों ने रजाई गद्दों का इंतजाम किया हुआ है. किसानों की ओर से आंदोलन को धार देने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) से संपर्क कर उन्हें आंदोलन स्थल पर बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता

वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि पिछले कई दिन से हरियाणा-बॉर्डर पर धरना (Farmer picketing on Haryana-border) देकर पड़े हुए हैं और सरकार पर किसानों के हितों पर कुठाराघात करने वाले तीन कृषि कानून को वापस करने की मांग की जा रही है, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे और यहां बॉर्डर पर डटे रहेंगे.

रामपाल जाट ने कहा कि हरियाणा पुलिस उन्हें बॉर्डर पार कर दिल्ली नहीं जाने दे रही है. इसलिए वह शांतिपूर्ण धरना देकर अपना विरोध जता रहे हैं. साथ ही आंदोलनों में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का उपवास किया जा रहा है. जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले.

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का पड़ाव जारी है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली को जाने वाली हाइवे की लेन को बंद कर दिया गया है. जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली हाइवे की लेन चालू है. वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का उपवास रखा है.

एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

किसानों का दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ाव (Farmer protest at Rajasthan-Haryana border) जारी है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली को जाने वाली हाइवे की लेन को बंद किया गया है. जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली हाइवे की लेन चालू है. जिस पर वाहनों का आवागमन जारी है. जिससे वाहनों को दिल्ली भेजा जा रहा है.

अन्ना हजारे को बुलाने का प्रयास जारी

स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव और किसान नेता रामपाल जाट (Farmer leader Rampal Jat) सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी धरने पर डटे हुए हैं. किसान हाइवे पर टेंट लगा कर धरनास्थल पर डटे हैं. टेंट में ही रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. सर्दी से बचाव के लिए किसानों ने रजाई गद्दों का इंतजाम किया हुआ है. किसानों की ओर से आंदोलन को धार देने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) से संपर्क कर उन्हें आंदोलन स्थल पर बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता

वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि पिछले कई दिन से हरियाणा-बॉर्डर पर धरना (Farmer picketing on Haryana-border) देकर पड़े हुए हैं और सरकार पर किसानों के हितों पर कुठाराघात करने वाले तीन कृषि कानून को वापस करने की मांग की जा रही है, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे और यहां बॉर्डर पर डटे रहेंगे.

रामपाल जाट ने कहा कि हरियाणा पुलिस उन्हें बॉर्डर पार कर दिल्ली नहीं जाने दे रही है. इसलिए वह शांतिपूर्ण धरना देकर अपना विरोध जता रहे हैं. साथ ही आंदोलनों में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का उपवास किया जा रहा है. जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.