बानसूर (अलवर). उपखंड क्षेत्र के गांव बहरामकाबास में खेती का कार्य करते समय एक किसान की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि गांव बहरामकाबास निवासी किसान विकास सुबह अपने खेत पर कार्य कर रहा था. तभी अचानक विद्युत की हाई वोल्टेज लाइन के पाइप छूने से किसान विकास की मौत हो गई है. इसके बाद विकास को ग्रामीणों की सहायता से बानसूर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान विकास के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि 21 वर्षीय विकास यादव पुत्र मक्खन लाल यादव अपने घर से खेत में पानी देने गया था. खेत में सिंचाई के लिए फव्वारा पाइप बदलने के दौरान वह अनजाने में 11,000 हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को छू गया. इसमें किसान की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: रिश्वत मामले में 3 इंजीनियरों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
इसके बाद किसान को ग्रामीणों की सहायता से बानसूर सीएससी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखकर किसान को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.