अलवर. चीन में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अलवर से लेकर प्रदेश भर के 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए चीन गए हुए हैं. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से वह अपने घर आना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें वीजा ही नही मिल रहा है. इस वायरस के खिलाफ चीन की सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में चीन में प्रवासी विद्यार्थियों को वापस लौटने के लिए टिकट की औपचारिकताएं पुलिस थानों के जरिए हो रही है.
लवर के रैणी निवासी गौरव बंसल के परिजनों ने बताया, कि उनका बेटा यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ चाइना से MBBS की पढ़ाई कर रहा है. वहीं इस वायरस के कारण गौरव के साथ-साथ दूसरे स्टूडेंट्स भी भारत आना चाहते हैं, लेकिन उनका पासपोर्ट थाने में है, जिसकी वजह से वह लोग भारत नहीं आ सकते हैं. स्टूडेंट्स के कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी उनको पासपोर्ट नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें: अलवर में बन सकता है कोरोना वायरस के मरीजों का आइसोलेशन सेंटर
चीन में रह रहे स्टूडेंट्स....
जयपुर के चौमूं से ओम प्रकाश यादव, जितेंद्र यादव, झुंझुनू से अमित यादव, अलवर के बहरोड से दुर्गेश यादव, रैणी से गौरव बंसल, करौली से संजीव सोलंकी, जोधपुर से कमलेश चौधरी, पाली से राजेंद्र सोजत, जयपुर से कृष्ण उपाध्याय, जयपुर के शाहपुरा से युगल सोनी, झोटवाड़ा से अमित मिश्रा, नीमकाथाना से नीरज शर्मा सहित चीन के साउथ यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में भारत के युवा पढ़ाई कर रहे हैं. चीन में फैल रहे वायरस के कारण सभी युवा परेशान हैं और भारत लौटना चाहते हैं.