ETV Bharat / state

अलवरः कबाड़ की ट्रक में छुपा कर ले जा रहे थे नकली कालाकंद, पुलिस ने धर दबोचा - अलवर में नकली कालाकंद जब्त

अलवर के खैरथल कस्बे में पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी के दौरान एक कबाड़ की ट्रक से 1750 किलो नकली कलाकंद बरामद किया है. जिसे त्योहारी सीजन में जयपुर के बाजार में सप्लाई किया जाना था. वहीं, पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर नकली कलाकंद मौके पर ही नष्ट करवा दिया.

Fake Kalakand caught by police, अलवर में नकली कालाकंद जब्त
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:06 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के खैरथल कस्बे में कबाड़ की ट्रक में छुपा कर ले जा रहे नकली कलाकंद को पुलिस ने तलाशी के दौरान पकड़ लिया. इस त्योहारी सीजन में 1750 किलो नकली कलाकंद की सप्लाई जयपुर में की जानी थी. वहीं, पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सैम्पल लेकर नकली कलाकंद को मौके पर नष्ठ करवा दिया. यह नकली कलाकंद खैरथल कस्बे से जयपुर सप्लाई के लिए जा रहा था.

नकली कालाकंद जब्त

बता दें कि खैरथल कस्बे में जयपुर की तरफ जा रहे ट्रक को पुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर घबरा गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की. जिसके बाद कबाड़ से भरे ट्रक के नीचे नकली कलाकन्द मिला, जिसे जयपुर सप्लाई किया जाना था.

येे पढें: खनन घोटाला महा घूसकांड : आईएएस अशोक सिंघवी की बढ़ी मुश्किलें, अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि ट्रक में तलाशी के दौरान पकड़े गये कलाकन्द की सूचना स्वास्थ्य विभाग और उपखंड अधिकारी को दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ठ करवा दिया.

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के खैरथल कस्बे में कबाड़ की ट्रक में छुपा कर ले जा रहे नकली कलाकंद को पुलिस ने तलाशी के दौरान पकड़ लिया. इस त्योहारी सीजन में 1750 किलो नकली कलाकंद की सप्लाई जयपुर में की जानी थी. वहीं, पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सैम्पल लेकर नकली कलाकंद को मौके पर नष्ठ करवा दिया. यह नकली कलाकंद खैरथल कस्बे से जयपुर सप्लाई के लिए जा रहा था.

नकली कालाकंद जब्त

बता दें कि खैरथल कस्बे में जयपुर की तरफ जा रहे ट्रक को पुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर घबरा गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की. जिसके बाद कबाड़ से भरे ट्रक के नीचे नकली कलाकन्द मिला, जिसे जयपुर सप्लाई किया जाना था.

येे पढें: खनन घोटाला महा घूसकांड : आईएएस अशोक सिंघवी की बढ़ी मुश्किलें, अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि ट्रक में तलाशी के दौरान पकड़े गये कलाकन्द की सूचना स्वास्थ्य विभाग और उपखंड अधिकारी को दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ठ करवा दिया.

Intro:Body:एंकर : त्योहारी सीज़न में नकली कलाकंद की सप्लाई के दौरान,पुलिस ने ट्रक की तलाशी में 1750 किलो नकली कलाकंद पकड़ कर
कार्यवाही को दिया अंजाम,सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सेम्पल लेकर नकली कलाकंद को मोके पर नष्ठ करवा कर की कार्यवाही, खैरथल कस्बे से जयपुर सप्लाई के लिए जा रहा था नक़ली कलाकंद । प्रसासन की मिलीभगत के कारण किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र बना हुआ है नकली कलाकन्द का सब से बड़ा हब,कार्यवाही नही होने के कारण कलाकन्द का कारोबार करने वालो का मनोबल बढ़ा हुआ है

वीओ : किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल कस्बे में पुलिस ट्रक मे करीब 1750 किलो नकली मावा पकड़ कर कार्यवाही की । जानकारी के अनुसार खैरथल कस्बे में जयपुर की तरफ जा रहे ट्रक को पुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर घबरा गया जिस के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की तो कबाड़ से भरे ट्रक के नीचे नकली कलाकन्द था जो जयपुर सप्लाई होना था । थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि ट्रक में तलाशी के दौरान पकड़े गये कलाकन्द की सूचना स्वास्थ्य विभाग व उपखंड अधिकारी को दी गईं जिस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सेम्पिल लेकर उसे मोके पर नष्ठ करवा दिया ।
बाईट : हारून खान, अधिकारी स्वास्थ्य विभागConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.