किशनगढ़बास (अलवर). जिले के खैरथल कस्बे में कबाड़ की ट्रक में छुपा कर ले जा रहे नकली कलाकंद को पुलिस ने तलाशी के दौरान पकड़ लिया. इस त्योहारी सीजन में 1750 किलो नकली कलाकंद की सप्लाई जयपुर में की जानी थी. वहीं, पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सैम्पल लेकर नकली कलाकंद को मौके पर नष्ठ करवा दिया. यह नकली कलाकंद खैरथल कस्बे से जयपुर सप्लाई के लिए जा रहा था.
बता दें कि खैरथल कस्बे में जयपुर की तरफ जा रहे ट्रक को पुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर घबरा गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की. जिसके बाद कबाड़ से भरे ट्रक के नीचे नकली कलाकन्द मिला, जिसे जयपुर सप्लाई किया जाना था.
येे पढें: खनन घोटाला महा घूसकांड : आईएएस अशोक सिंघवी की बढ़ी मुश्किलें, अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि ट्रक में तलाशी के दौरान पकड़े गये कलाकन्द की सूचना स्वास्थ्य विभाग और उपखंड अधिकारी को दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलाकंद का सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ठ करवा दिया.