अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा व केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट में भाजपा ने जो बीज बोए हैं, उसी का परिणाम देखने को मिल रहा है. नॉर्थ ईस्ट का पूरा क्षेत्र सेंसिटिव है. वहां सोच समझकर काम करने की आवश्यकता रहती है. वहीं राजस्थान में पानी के हालात पर उन्होंने कहा कि भाजपा को पानी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैं किसी भी बहस के लिए तैयार हूं. भाजपा के नेता, सांसद, विधायक, मंत्री आमने-सामने बैठ कर बहस कर सकते हैं.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो काम कराए हैं, केंद्र सरकार ने केवल उनको रोकने का काम किया है. भाजपा को पानी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. चुनाव के समय वो कोई भी बयान दें. उन को खुली छूट है, लेकिन पानी पर राजनीति करना गलत है. जनता प्यासी है. इस समय उनको पानी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा कई योजनाएं बनाई गईं. लेकिन केंद्र सरकार ने उनको रोक दिया. केंद्र सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस सरकार को उन योजनाओं का फायदा मिले.
पढ़ेंः मणिपुर हिंसा के बीच फंसे विद्यार्थियों को वापस लाएगी राजस्थान सरकार, खर्च भी उठाएगी
जितेंद्र सिंह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के हालात खराब हैं. इसकी जिम्मेदार भाजपा है. भाजपा ने जो बीज बोया था, उसका परिणाम देखने को मिल रहा है. नार्थ ईस्ट में आतंकवादी संगठनों से गृह मंत्रालय ने समझौता किया, जो पूरी तरह से गलत है. इसकी जानकारी देश को नहीं थी. जिस आतंकवादी संगठन ने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा. सरकार ने उससे ही समझौता किया. नॉर्थ ईस्ट सेंसेटिव एरिया है. वहां के कुछ अपने मुद्दे हैं. सरकारों को सोच समझकर वहां काम करने की आवश्यकता रहती है. केंद्र सरकार खुद ही हालात खराब करे और अब खुद देश के गृहमंत्री समझौता करने में लगे हुए हैं.
पढ़ेंः Manipur violence : 'मणिपुर हिंसा के लिए भाजपा की विभाजनकारी राजनीति जिम्मेदार'
सचिन पायलट, अशोक गहलोत के मुद्दे पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में आने वाला चुनाव सब मिलकर लड़ेंगे. बीते दिनों यह फैसला हो चुका है. प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है. इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि वे वे दिल्ली में आयोजित मीटिंग में नहीं थे. इसलिए सचिन पायलट के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया राजस्थान को प्यासा रखने का आरोप
राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा विदेश में राहुल गांधी भारतीयों से बात कर रहे हैं. भारतीयों से बात करना और अपने मन की बात कहना कोई गलत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी उसके नेता और मंत्री केवल झूठ बोलने, झूठ फैलाने का काम करते हैं. भाजपा की सोशल मीडिया टीम की तरफ से एक ट्वीट किया गया. यह ट्वीट केवल झूठ फैलाने काम करती है. इसमें कोई सत्यता नहीं है. वहां के हालात ठीक हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी बात कह सकता है व अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है. राहुल गांधी का कोई विरोध नहीं हुआ.