ETV Bharat / state

तहसीलदार की मौजूदगी में आम रास्ते से हटवाया गया अतिक्रमण, आमजन को मिली राहत - तहसीलदार की मौजूदगी में हटा अतिक्रमण

अलवर जिले के नांगल में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रास्ते को खुलवाया गया. ग्रामीणों के शिकायत पर ऐसा संभव हो सका. अतिक्रमियों ने मंदिर के रास्ते पर कब्जा कर लिया था जिससे ग्रामीणों को मंदिर आने-जाने में खासा परेशानी हो रही थी.

अलवर, encroachment removed
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:29 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के नांगल गांव में बानसूर राजस्व टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैर मुमकिन रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ता खुलवाया है. बता दें कि तहसीलदार जगदीश बैरवा को ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल रही थी.

अतिक्रमण के खिलाफ का गई कार्रवाई

शिकायत ये थी कि आराजी खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 हेक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ता वाले ग्राम चोढाणिया की ढाणी में स्थित है जो की भैरूजी मंदिर तक जाता है. जिसपर कुछ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर लिया है और ग्रामीणों को मंदिर पर आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा मय राजस्व टीम गांव मे पहुंची और मंदिर वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया.

मामले में तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव नांगललाखा के चोढाणिया की ढाणी में एक रास्ता था जिसका खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 था. जिसपर कुछ कास्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया था. इसकी शिकायत प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों की शिकायत थी कि 50 साल पुराने रास्ते पर अतिक्रमण के कारण लोगों को मंदिर पर जाने के लिये नाले का सहारा लेना पडता था.

पढ़ें: CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे

जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शिकायत मिलने पर तहसीलदार जगदीश बैरवा, नायब तहसीलदार और हल्का पटवारी मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और गैर मुमकिन रास्ते का अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमियों को पाबंद भी किया.

बानसूर (अलवर). जिले के नांगल गांव में बानसूर राजस्व टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैर मुमकिन रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ता खुलवाया है. बता दें कि तहसीलदार जगदीश बैरवा को ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल रही थी.

अतिक्रमण के खिलाफ का गई कार्रवाई

शिकायत ये थी कि आराजी खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 हेक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ता वाले ग्राम चोढाणिया की ढाणी में स्थित है जो की भैरूजी मंदिर तक जाता है. जिसपर कुछ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर लिया है और ग्रामीणों को मंदिर पर आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा मय राजस्व टीम गांव मे पहुंची और मंदिर वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया.

मामले में तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव नांगललाखा के चोढाणिया की ढाणी में एक रास्ता था जिसका खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 था. जिसपर कुछ कास्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया था. इसकी शिकायत प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों की शिकायत थी कि 50 साल पुराने रास्ते पर अतिक्रमण के कारण लोगों को मंदिर पर जाने के लिये नाले का सहारा लेना पडता था.

पढ़ें: CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे

जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शिकायत मिलने पर तहसीलदार जगदीश बैरवा, नायब तहसीलदार और हल्का पटवारी मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और गैर मुमकिन रास्ते का अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमियों को पाबंद भी किया.

Intro:Body:अलवर के बानसूर

बानसूर के गांव नांगल लाखा मे बानसूर राजस्व टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैर मुमकिन रास्ते मे हो रहे अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ता खुलवाया है। तहसीलदार जगदीश बैरवा को ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि आराजी खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 हैक्टियर किस्म गैर मुमकिन रास्ता वाले ग्राम चोढाणिया की ढाणी में स्थित है जो कि पहाडी पर स्थित भैरूजी मंदिर तक जाता है। जिस पर कुछ अतिक्रमियो ने अतिक्रमण कर लिया है और ग्रामीणों को मंदिर पर आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शिकायत पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा मय राजस्व टीम गांव मे पहुंची और मंदिर वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। और अतिक्रमण करने वाले को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व राजस्व अधिकारी मौजूद रहे


ट्रांस - तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव नांगललाखा के चोढाणिया की ढाणी में एक रास्ता था जिसका खसरा नम्बर 500 रकबा 0.31 था जिस पर कुछ कास्तकारो द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। इसकी शिकायत प्रशासन को दी गई। जो 50 साल पुराना रास्ता था जो भैरवजी मंदिर पर जाता था लोगो को मंदिर पर जाने के लिये नाले का सहारा लेना पडता था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर तहसीलदार जगदीश बैरवा, नायब तहसीलदार व हल्का पटवारी मौके पर जाकर जेसीबी मशीन से गैर मुमकिन रास्ते का अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया। और अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमियो को पाबंद किया गया


बाइट तहसीलदार बानसूर जगदीश बैरवा


एंकर योगेश शर्मा बानसूरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.