बहरोड़ (अलवर). कस्बे के सबलपुरा मोहल्ले में शमशान भूमि को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को बहरोड़ प्रशासन मौके पर पहुंचा. वहीं मौके पर पहुंचने के बाद अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच जमकर नोकझोक हुई. इस दौरान महिलाएं और पुरुष प्रशासन के सामने जमीन पर बैठकर विरोध जताने लगे.
बता दें कि कस्बे के सबलपुरा मोहल्ले में शमशान भूमि को जाने वाले रास्ते पर पिछले कई सालों से हुए अतिक्रमण मामले को सबलपुरा मोहल्ले वासियों ने कोर्ट में परिवाद देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी.
बहरोड़ तहसीलदार रोहिताश पारीक ने बताया कि सिविल न्यायालय द्वारा सोमवार को शमशान भूमि को जाने वाले रास्ते पर हुए अतिक्रमण हो हटाया गया. वहीं कोर्ट के आदेश पर जो रास्ते की लंबाई दी गई थी, उसके आधार पर कार्रवाई की गई.
पढ़े: अजमेर के 11 परीक्षा केंद्रों पर कल PRO परीक्षा का होगा आयोजन
मोहल्ले के लोगों ने बताया की श्मशान भूमि पर अंतिम यात्रा के दौरान पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता था. जिसमे काफी परेशानी होती है. इसको लेकर कोर्ट में परिवाद लगाया था. इस सिलसिले में सोमवार को दोपहर बाद इस अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान डीएसपी अतुल साहू, तहसीलदार रोहिताश कुमार पारीक, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी सहित जाब्ता मौजूद रहा.