बहरोड़. क्षेत्र के खोहरी गांव में मंदिर में बैठे संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बहरोड़ पुलिस और डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी खोहरी निवासी अजय यादव उर्फ अजय खोहरी पुत्र रामनिवास को किया गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस, डीएसटी टीम और बदमाशों के बीच शुक्रवार की अल सुबह 5 बजे मुठभेड़ हुई.
इस मुठभेड़ में बदमाश अजय खोहरी के पैर में गोली लगी. वहीं, बदमाश ने डीएसटी की गाड़ी में मारी गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि अजय खोहरी का कस्बे के निजी अस्पताल में पुलिस ने इलाज करवाने के बाद गिरफ्तार कर लिया. बहरोड़ थाना पुलिस बदमाश को 108 एम्बुलेंस की सहायता से थाने पर लेकर आई. यहां पर भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल खुद बदमाश से पूछताछ कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि एक बदमाश हरियाणा के बेगपुर का रहने वाला है, जिसका नाम रवि बेगपुर है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह भागने लगा और पहाड़ियों पर गिर गया. पुलिस मुठभेड़ में उसे गोली लग गई थी. पुलिस ने इलाज कराने के बाद पूछताछ कर रही है.
बता दें कि 7 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाश अजय खोहरी ने अपने तीन अन्य साथियों हमीदपुर निवासी सन्दीप उर्फ बचिया, हरियाणा के अटेली क्षेत्र के बेगपुर निवासी बदमाश रवि बेगपुर और सुनील उर्फ सेठिया ने संजय उर्फ मुन्ना खोहरी के सिर में चार गोलियां मारकर गांव के ही हनुमान मंदिर के पास हत्या कर दी थी. जिसके बाद बदमाश कैम्पर गाड़ी लेकर फरार हो गए थे.