भिवाड़ी (अलवर). बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी के मामले में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विद्युत विभाग की तरफ से चोपानकी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. विभाग ने एक दिन पहले भिवाड़ी के चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली कम्पनी में विद्युत मीटर की जांच की. कंपनी के एक इकाई में बड़े स्तर पर हो रही विद्युत चोरी को पकड़ा गया.
बता दें कि विभाग द्वारा कम्पनी मालिक की तरफ से मीटर से छेड़छाड़ और रिमोट से मीटर को बंद करने की पुष्टि की गई. जिसके बाद विभाग ने कम्पनी की विद्युत सप्लाई काट दी. वहीं कम्पनी पर अनुमानित करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
ये पढ़ेंः अलवर: नकली Milk cake कारखाने पर छापा, भारी मात्रा में माल बरामद
चोरी के मामले में प्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में व्यापारी वर्ग और तमाम उद्योगपतियों में हड़कम्प की स्थिति है. वहीं विभाग अब और भी बड़े स्तर पर ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी में है.