अलवर. जिले में मंगलवार को सुबह विद्युत निगम के एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. रोज की तरह लाइनमैन अलवर के एमआईए उद्योगी क्षेत्र स्थित एग्रो फूड पार्क में विद्युत की लाइन पर काम कर रहा था. इस दौरान अचानक उसे करंट का झटका लगा और वो नीचे गिर गया. लाइनमैन को इलाज के लिए पास के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे सामान्य अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
करंट के झटके से नीचे गिर गया धर्मवीरः अलवर के एमआईए एरिया स्थित गुंदपुर गांव के रहने वाला धर्मवीर विद्युत निगम में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था. मंगलवार सुबह धर्मवीर एमआईए एग्रो फूड पार्क में विद्युत की लाइन ठीक कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसे करंट का झटका लगा और वो नीचे गिर गया. वहां मौजूद अन्य विद्युत निगम के कर्मचारियों ने इलाज के लिए उसे पास के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.
ये भी पढ़ेंः खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत
धर्मवीर के घर में कमाने वाला कोई नहींः मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ. उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. एक अन्य लाइनमैन मनोज कुमार ने बताया कि धर्मवीर 13 साल से विद्युत निगम में कार्यरत था. वो विद्युत निगम स्थाई कर्मचारी था. उसके एक बेटा एक बेटी है व घर में दो भाई हैं. घर में अभी कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों को दी गई है. परिजनों की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं विद्युत निगम के कर्मचारियों ने कहा की विद्युत की लाइन को बंद कराया गया था. शटडाउन लेने के बाद विद्युत निगम के कर्मचारी काम कर रहे थे. ऐसे में धर्मवीर को करंट कैसे आया, यह जांच का विषय है. मामले की सूचना विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों को दी गई है. उच्च अधिकारियों की तरफ से मामले की जांच के निर्देश दिए गए.