अलवर (बहरोड़). जिले के नीमराणा स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र के एक नामी कंपनी में शुक्रवार सुबह ईडी ने छापेमारी की. बताया गया कि दो गाड़ियों में दिल्ली से ईडी के अधिकारी यहां आए और इसके बाद कंपनी के गेट को बंद कर दिया गया. ईडी के अधिकारी कंपनी के दस्तावेज चेक कर रहे हैं. वहीं, इस कार्रवाई के बाद से ही कारोबारियों में हड़ताल मचा हुआ है. फिलहाल तक ईडी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई.
दरअसल, नीमराणा के इंडिया जोन स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक कंपनी में शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद से ही कंपनी संचालकों में हड़कंप मच गया. साथ ही बताया गया कि कंपनी में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की दो गाड़ियां पहुंची. ये गाड़ियां करीब सुबह 7 बजे के आसपास पहुंची. वहीं, जैसे ही दोनों गाड़ियां कंपनी परिसर में प्रवेश की मेन गेट को बंद कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला प्रकरण: ईडी ने अटैच की 1490 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी
फिलहाल कार्रवाई जारी है और अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेन गेट पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि रिचलाइट कंपनी बिस्कुट बनाने का काम करती है. ईडी के अधिकारियों की ओर से उक्त कार्रवाई को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. साथ ही अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना रखी है.
इसे भी पढ़ें - ED Raid in Rajasthan: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर ठगी, ईडी का कई शहरों में छापा