ETV Bharat / state

अलवर: राजगढ़ में पानी की विकट समस्या, घर में एकत्रित पानी पीने को मजबूर

अलवर के राजगढ़ में बीते पांच दिन से पानी टैंकर चालकों की हड़ताल से पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप होने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. पेयजल से परेशान लोगों ने रोष जताते हुए उपखंड अधिकारी और जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे.

पानी की समस्या  जल संकट  पेयजल समस्या  टैंकर चालक  हड़ताल  alwar news  rajgarh news  water crisis  water problem  Tanker driver
घर में एकत्रित पानी पीने को मजबूर
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:27 AM IST

राजगढ़ (अलवर). पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने उपखंड अधिकारी को पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया और पालिका उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या समाधान करने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि करीब पांच दिन से टैंकर चालकों की हड़ताल होने से समस्त वार्डों में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है. आमजन को पीने के पानी के भी लाले पड़ने लगे.

वाशिंदों का कहना है कि नहाना तो दूर लोग कई दिनों से घर में एकत्रित पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं कुछ लोगों को दूर-दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. टैंकर चालकों की हठधर्मित और प्रशासन का डर नहीं होने से लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं. विगत पांच दिनों से वाटर सप्लायर यूनियन विद्युत विभाग की ओर से बोरिंगों पर वीसीआर की कार्रवाई किए जाने के विरोध में हड़ताल कर पानी सप्लाई नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: करौली में पानी की समस्या, सिंचाई और पीने के पानी के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

यूनियन के लोगों ने बताया कि अधिकांशत: लोगों के पास एग्रीकल्चर कनेक्शन है. जबकि विद्युत विभाग कॉमर्शियल कनेक्शन से टैंकर भरे जाने की बात कहकर वीसीआर भरने पर आमादा है. टैंकर चालकों के पानी की सप्लाई बंद किए जाने के निर्णय के बाद अब आमजन को घरों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं बाजार में भी आरओ के लिए पानी नहीं मिलने से शहर में कैम्पर से की जाने वाली सप्लाई भी प्रभावित हो गई.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पानी को लेकर बीजेपी के विधायक पर गंभीर आरोप, विधायक बोले आरोप बेबुनियाद

शहर में इन्ही टैंकरों से जलदाय विभाग की टंकियों में घरेलू कामकाज सहित अन्य कार्यों के लिए पानी की सप्लाई की जाती है. वाटर सप्लायर के हड़ताल पर होने से कारखानों सहित अन्य कामकाज भी ठप्प हो गए. वाशिंदों ने 26 जनवरी तक सप्लाई शुरू नहीं होने पर राजगढ़ बंद की चेतावनी दी है. जलदाय विभाग के एक्सईएन प्रकाश चन्द मीणा ने बताया कि टैंकर चालकों से बातचीत चल रही है. शीघ्र समाधान हो जाएगा. वहीं एसडीएम केशव कुमार मीना ने बताया कि टैंकर चालकों से बातचीत कर पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

राजगढ़ (अलवर). पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने उपखंड अधिकारी को पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया और पालिका उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या समाधान करने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि करीब पांच दिन से टैंकर चालकों की हड़ताल होने से समस्त वार्डों में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है. आमजन को पीने के पानी के भी लाले पड़ने लगे.

वाशिंदों का कहना है कि नहाना तो दूर लोग कई दिनों से घर में एकत्रित पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं कुछ लोगों को दूर-दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. टैंकर चालकों की हठधर्मित और प्रशासन का डर नहीं होने से लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं. विगत पांच दिनों से वाटर सप्लायर यूनियन विद्युत विभाग की ओर से बोरिंगों पर वीसीआर की कार्रवाई किए जाने के विरोध में हड़ताल कर पानी सप्लाई नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: करौली में पानी की समस्या, सिंचाई और पीने के पानी के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

यूनियन के लोगों ने बताया कि अधिकांशत: लोगों के पास एग्रीकल्चर कनेक्शन है. जबकि विद्युत विभाग कॉमर्शियल कनेक्शन से टैंकर भरे जाने की बात कहकर वीसीआर भरने पर आमादा है. टैंकर चालकों के पानी की सप्लाई बंद किए जाने के निर्णय के बाद अब आमजन को घरों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं बाजार में भी आरओ के लिए पानी नहीं मिलने से शहर में कैम्पर से की जाने वाली सप्लाई भी प्रभावित हो गई.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पानी को लेकर बीजेपी के विधायक पर गंभीर आरोप, विधायक बोले आरोप बेबुनियाद

शहर में इन्ही टैंकरों से जलदाय विभाग की टंकियों में घरेलू कामकाज सहित अन्य कार्यों के लिए पानी की सप्लाई की जाती है. वाटर सप्लायर के हड़ताल पर होने से कारखानों सहित अन्य कामकाज भी ठप्प हो गए. वाशिंदों ने 26 जनवरी तक सप्लाई शुरू नहीं होने पर राजगढ़ बंद की चेतावनी दी है. जलदाय विभाग के एक्सईएन प्रकाश चन्द मीणा ने बताया कि टैंकर चालकों से बातचीत चल रही है. शीघ्र समाधान हो जाएगा. वहीं एसडीएम केशव कुमार मीना ने बताया कि टैंकर चालकों से बातचीत कर पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.