बहरोड़ (अलवर). प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव आया है. सोमवार को बहरोड़, नीमराणा क्षेत्र में बारिश हो जाने से राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक तरफ कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के टेन्ट में पानी टपकने लगा है. बॉर्डर पर किसानों के ओढ़ने के लिए आये कंबलों को लोग बारिश से बचाने के लिए गट्ठरों में बांधते नजर आए.
पढ़ें- अलवर : आसमान से गिरी बिजली, मकान धराशायी...हादसे में बच्चा हुआ घायल
बता दें कि करीब एक महीने से राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर सहित हरियाणा के किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. बता दें सोमवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता चल रही है. परिणाम क्या आएगा यह देखना है. जिसके बाद सभी किसान संगठन आगे की रणनीति बनाएंगे.
अलवर: अलावड़ा में 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट आने से लाखों के घरेलू उपकरण जले
रामगढ़ उपखंड के अलावड़ा गांव में रविवार की रात हुई बारिश क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बनकर आई. बारिश के कारण घरेलू विद्युत लाइट में 11 हजार केवी का फाल्ट आने से लाखों रुपए के घरेलू उपकरण जल गए. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर बार-बार शिकायत की लेकिन कोई अधिकारी लाइन सुचारू करने मौके पर नहीं पहुंचा.