अलवर. बहरोड़ पुलिस ने रविवार सुबह छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के 4 आयोजकों को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सैकड़ों बीजेपी और कांग्रेस समर्थक पुलिस थाने पहुंच गए. इस दौरान बहरोड डीएसपी आनंद राव से इन लोगों को हिरासत में लेने की वजह पूछा, तो उन्होंने 10 मिनट में सभी को छोड़ने की बात कही. वहीं, जब कुछ देर बात दोबारा कांग्रेस नेता थाने पहुंचे तो डीएसपी और कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव के बीच नोकझोंक हो गई. इसके बाद समर्थकों ने पुलिस थाने के बाहर जमकर खिलाफ (DSP and Congress leader clash) नारेबाजी की. साथ ही सभी लोगों ने पुलिस थाने के मुख्य गेट पर धरना दिया.
कांग्रेस नेता ने लगाया पुलिस पर तानाशाही का आरोप: कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने कहा, 'यह पुलिस की तानाशाही है सामाजिक कार्यकर्ताओं और भामाशाहों को पुलिस गिरफ्तार करेगी तो आमजन का क्या होगा.' इस दौरान लोगों ने कहा कि यह पुलिस की तानाशाही है. अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही और आमजन को परेशान किया जा रहा है. इस मामले पर बहरोड़ कस्बे के सभी बीजेपी और कांग्रेस नेता एक साथ नजर आए और पुलिस के प्रति नाराजगी जताई.
बीजेपी-कांग्रेस नेता आए एक साथ: इस दौरान बहरोड़ प्रधान सरोज यादव, कांग्रेस नेता आरसी यादव, बीजेपी नेता मोहित यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष बलवान यादव, संजय मीर मंडल अध्यक्ष बहरोड समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. वहीं, जानकारी में सामने आया है कि हिरासत में लिए चारों लोगों को 151 धारा के तहत बंद किया गया है. इन लोगों को अब जमानत के बाद छोड़ा जाएगा.
पढ़ें: ट्रक में मिट्टी के नीचे दबा रखी थी 50 लाख की शराब, ऐसे हुआ पर्दाफाश!
क्या है पूरा मामला जानिए: मामला 4 जनवरी का है. बहरोड़ राजकीय धर्मचन्द महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. कुख्यात बदमाश रहे जसराम गैंग के सदस्य भी समारोह में शामिल हुए थे. पुलिस ने इसी मामले को लेकर कार्यक्रम के आयोजकों को हिरासत में लिया है. साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है.