अलवर. जिले के एनईबी थाना इलाके में नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी से 5 लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने पर कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
घटना के दौरान मौजूद लालचंद सैनी ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने पहले बिजली के पोल को टक्कर मारी. फिर सब्जी की दुकान में जा घुसी. इसके बाद बाइक सवार तीन युवकों और वहां काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. मौके पर लोग जमा हुए तो कार चालक फरार हो गया. मौके पर लोगों का कहना था कि कार चालक ने शराब पी रखी थी. कार में दो लड़के और एक लड़की बैठी हुई थी.
बेकाबू कार की चपेट में आने से भरतपुर के कुम्हेर निवासी विनोद कुमार जाट, यादराम, खेड़ा निवासी जमशेद, मुस्ताक व शाहरुख घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उधर पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 60 फीट रोड पर एक कार चालक ने 5-6 लोगों को तेज व लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.