अलवर. लोगों के जीवन में उजाला करने वाले दीपक खुद मंदी और महंगाई की मार झेल रहे हैं. दिवाली के मौके पर दीपक की खास अहमियत होती है. लेकिन इस साल दीपक कुंभकारों को खासा परेशान कर रहा है. 100 दीपक महज 40 रुपए में कुंभकारों को बेचने पड़ रहे हैं.
वहीं दीपक बनाने में कुंभकार को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. सबसे पहले मिट्टी लानी पड़ती है और उसके बाद लंबी प्रोसेसिंग से दीपक बनाए जाते हैं. लेकिन फैंसी दीपकों के बाजार में आने के बाद मिट्टी के दीपक की डिमांड कम हो गई है. इसलिए कुम्हार खासे परेशान है और उनका जीवन यापन मुश्किल में पड़ गया है. इस कारोबार में लगे कारीगरों ने कहा कि महंगाई के दौर में इस कारण घर का बिजली खर्च भी नहीं चुकता है.
कुंभकारों ने कहा कि प्रशासन और सरकार को इसमें आगे आकर जरूरी कदम उठाने चाहिए. सामान की सरकार को कीमत निर्धारित करनी चाहिए. जिससे उनको अपने सामान का उचित मूल्य मिल सके. इसके अलावा सरकार की तरफ से अतिरिक्त मदद भी मिलनी चाहिए. तो वहीं उन्होंने कहा कि, आज के दौर में मिट्टी के दीपक बनाना खासी मेहनत और जद्दोजहद का काम है.