रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में से संस्थागत प्रसव और चाइल्ड हेल्थ टीकाकरण में पिछड़ने के बाद शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय मेडीकल अधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम और हेल्थ वर्करों की मीटिंग ली गई. जिसमें कोरोना काल में अस्पताल से ज्यादा प्रसव घरों में कराए जाने से अधिकारियों ने चिंता जाहिर की है और इस मामले को गंभीरता से लिया है.
वहीं, जिन पीएचसी और सीएचसी में प्रसव नहीं कराए जा रहे हैं. उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि उन्होंने सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा टीकाकरण में भी रामगढ़ ब्लॉक जिले में सबसे ज्यादा पिछड़ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय विभाग की ओर से रामगढ पंचायत समीति सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
जिसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरविंद गेट ने रामगढ ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. इस दौरान रामगढ़ ब्लॉक फील्ड में लगी एएनएम, जीएनएम और महिला डाक्टरों से वैक्सीन और गर्भधारण महिलाऐं, नवजात शिशुओं के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें: शहीद के नाम पर विद्यालय का रखा गया नाम...
इस दौरान कल्याण विभाग अधिकारी डा. केके मीणा की ओर आयुष से संबंधी जानकारी साझा कर प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई. इस अवसर पर ब्लॉक बीसीएमओ डा. अमित राठौड़ मौजूद रहे.