रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित व्यक्ति का खाद्य सुरक्षा आवेदन लेकर जिला पार्षद लख्मी चंद सैनी शुक्रवार को तहसील पहुंचे. जहां उनके साथ नायाब तहसीलदार मांगीलाल मीणा ने उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई जनप्रतिनिधि तहसील कार्यालय पहुंच गए और कार्यवाहक तहसीलदार के खिलाफ विरोध -प्रदर्शन करने लगे. वहीं कोर्ट परिसर में मौजूद वकील भी उनके पक्ष में जुट गए और नायाब तहसीलदार पर गलत आचरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. जिसके बाद में एसडीएम को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की.
जिला परिषद के वार्ड 38 से पार्षद सैनी ने बताया कि गुर्जर पुर खुर्द गांव के गिरधारी पुत्र लक्ष्मण माली को ब्रेन हेमरेज होने के कारण वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती प्रार्थी की मदद के उद्देश्य से उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़वाने के लिए पटवारी की रिपोर्ट पर तहसीलदार के काउंटर साइन कराने तहसील पहुंचे थे. जहां तहसीलदार पार्षद सैनी से बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए पुरी आपबीती बताई. इस दौरान कई वकील भी मौजूद थे.
पढ़ें- जयपुरः प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, हल्के-फुल्के हुए विरोध
वहीं घटना का पता लगते तहसील में हंगामा खड़ा हो गया. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और मीणा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. वकील भी उनके साथ आ गए.घटना को लेकर आक्रोशित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विमल चंद जैन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, वीर सिंह आदि ने कमेटी के लेटर पैड पर तहसीलदार के खिलाफ एसडीएम को शिकायत की. साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री को भी कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है.