अलवर. आरएसी के डीआईजी किशन सहाय ने बुधवार को अलवर पहुंच कर पुलिस लाइन में सातवीं आरएसी बटालियन का वार्षिक निरिक्षण किया. उनके साथ में ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जाती-पाती से जवान दूर रहें और एक दूसरे से मिलजुल कर रहें.
आरएसी के डीआईजी किशन सहाय ने पुलिस लाइन में बनी जवानों की बैरिक स्टोर रूम, कोत ऑफिस का निरीक्षण किया और साफ सफाई रखने के दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी तरह की व्यवस्था दुरुस्त थी.
उसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में मौजूद आरएसी के मेस का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर बनने वाली रोटी और सब्जी की गुणवत्ता को देखा. उसके बाद उन्होंने आरएसी के जवानों से बात की और जवानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आए उसके बारे में भी जानकारी ली.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आवश्यक दिशा निर्देश तो यहीं है कि कोई भी आरएसी का जवान अपनी नेम प्लेट के ऊपर अपनी जाति नहीं लिखवाए, क्योंकि उससे जवान एक दूसरे से भेदभाव करने लग जाते हैं. इसके अलावा सभी जवानों से कहा गया है कि आपस में मिलजुल कर रहे एक दूसरे के हर दुख-दर्द में एक दूसरे का साथ दें और हंसी खुशी अपनी नौकरी को करें.