अलवर. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को भिवाड़ी का दौरा किया. दौरे के दौरान वे सबसे पहले भिवाड़ी पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन का जायजा लेकर सिपाहियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस जिला नया बनाए जाने के बाद भिवाड़ी पुलिस को दिए गए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान उन्होंने अलवर सहित राजस्थान में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस में लगातार सुधार करने की करने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग तेजी से किया जा रहा है.
पढ़ें. जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस टीम की ओर से नई व्यवस्था कर जिला स्तर पर पुलिसकर्मियों को कंप्यूटर स्किल, साइबर सेल का प्रशिक्षण सिखाया जा रहा है. वहीं उन्होंने देश में हो रहे साइबर क्राइम का भी जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस को साइबर क्राइम रोकने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एसओजी के साइबर थाने को प्रोमट कर वहां एक्सपर्ट टीम को लगाया गया है जिससे कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें.
पपला गैंग का किया जिक्र
डीजीपी ने कहा कि बहरोड़ के पपला फरारी जैसे हादसे कई वर्षों में होते हैं. यह एक दुर्घटना है जिससे पुलिस ने काफी कुछ सीखा है और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए पुलिस में कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस में जो गलत काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और जिले में नई टीम बनाकर पुलिस में सुधार की कोशिश की जा रही है. जिससे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके.
पढ़ें. सीएम और डिप्टी सीएम शुक्रवार को आएंगे झुंझुनू, पुण्यतिथि में होंगे शामिल
उन्होंने कहा भिवाडी क्षेत्र में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही यह कहना गलत है. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब पुलिसिंग में काफी सुधार हुआ है. लेकिन भिवाड़ी अभी नया पुलिस जिला बना है. उसके बाद भी पुलिस बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पपला कांड में अब तक कुल 27 आरोपी जांच में लिप्त पाए गए हैं. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए लगी हुई है. पुलिस ने 23 आरोपीयो को गिरफ्तार अब तक कर लिया है.
भिवाड़ी पर की बात
उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में संसाधनों की कमी है. उन्होंने कहा कि हमने यहां का दौरा कर इसका जायजा लिया है. डीजीपी ने कहा कि नए जिले में कई तरीके की समस्याएं आती हैं संसाधनों का अभाव होता है. उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए फीडबैक लिया गया है. अभी फिलहाल हमारे पास जमीन और भवन नहीं है लेकिन जल्द ही सरकार से जमीन और भवन के लिए पैसे मिलने पर उसको बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.