ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी और डंडे से हमला, चार गंभीर रूप से जख्मी, मामला दर्ज

अलवर में पुरानी रंजिश में एक परिवार पर जानलेवा हमले का (Deadly attack with Axe and stick) मामला सामने आया है. इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है.

Deadly attack with Axe and stick
Deadly attack with Axe and stick
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 1:51 PM IST

अलवर. जिले के खैरथल थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में पुरानी रंजिश (Deadly attack in old enmity in Alwar) को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में आरोपी घायलों को मरा समझकर मौके से फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि हमलावर उन्हें जख्मी करने के बाद घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर भाग निकले.

दरअसल, हुसैनपुर गांव निवासी महेश कुमार और उनके परिवार पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में महेश, मूलचंद, सोनाराम और फूली देवी गंभीर रूप से घायल हो (four seriously injured) गए. पीड़ित ने बताया कि हमलावर घर से दो लाख 49 हजार रुपए कीमत की सोने की मंगलसूत्र के साथ ही चैन और अन्य सामान लूटकर ले गए‌ हैं.

इसे भी पढे़ं - 3 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम!

वहीं, हमलावरों की शिनाख्त जाहिर करते हुए पीड़ित ने कहा कि रामवीर, लाला, रमेश, लालाराम, रामनिवास, रोताहश, नरेश, हिम्मत सहित करीब एक दर्जन लोगों ने उन पर हमला किया था. पीड़ित की मानें तो उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, लेकिन दादा-परदादा के समय में शायद किसी व्यवस्था को लेकर हमलावर आक्रोशित थे और उन्होंने अचानक उनके परिवार पर हमला कर दिया.

हालांकि, हमले में जख्मियों को मृत समझ कर आरोपी मौके से भाग गए. इसके कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें इस अवस्था में देख घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर. जिले के खैरथल थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में पुरानी रंजिश (Deadly attack in old enmity in Alwar) को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में आरोपी घायलों को मरा समझकर मौके से फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि हमलावर उन्हें जख्मी करने के बाद घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर भाग निकले.

दरअसल, हुसैनपुर गांव निवासी महेश कुमार और उनके परिवार पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में महेश, मूलचंद, सोनाराम और फूली देवी गंभीर रूप से घायल हो (four seriously injured) गए. पीड़ित ने बताया कि हमलावर घर से दो लाख 49 हजार रुपए कीमत की सोने की मंगलसूत्र के साथ ही चैन और अन्य सामान लूटकर ले गए‌ हैं.

इसे भी पढे़ं - 3 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम!

वहीं, हमलावरों की शिनाख्त जाहिर करते हुए पीड़ित ने कहा कि रामवीर, लाला, रमेश, लालाराम, रामनिवास, रोताहश, नरेश, हिम्मत सहित करीब एक दर्जन लोगों ने उन पर हमला किया था. पीड़ित की मानें तो उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, लेकिन दादा-परदादा के समय में शायद किसी व्यवस्था को लेकर हमलावर आक्रोशित थे और उन्होंने अचानक उनके परिवार पर हमला कर दिया.

हालांकि, हमले में जख्मियों को मृत समझ कर आरोपी मौके से भाग गए. इसके कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें इस अवस्था में देख घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.