ETV Bharat / state

Alwar Crime: पुरानी रंजिश में परिवार पर जानलेवा हमला, 6 लोग घायल

अलवर में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर (Deadly attack on family in Alwar) परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. घटना मेंं 6 लोग घायल हुए हैं.

रानी रंजिश में परिवार पर जानलेवा हमला
Deadly attack on family in Alwar
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 9:45 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत खालसानगर में दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर परिवार पर तलवार व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनको रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमे से चार की गंभीर हालत को देखते हुए अलवर के लिए रेफर कर दिया है. दो घायलों को इलाज रामगढ़ सीएचसी में चल रहा है. आरोपी पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए.

रामगढ़ थाना अंतर्गत खालसा नगर में पुरानी रंजिश को लेकर घर में बैठे एक परिवार पर स्कॉर्पियो में भरकर आए दबंगों ने तलवार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की और सोने की चेन भी छीनकर ले गए. दबंगों के हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर रामगढ़ थाने से एएसआई समुंदर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. 6 घायलों को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत देखते हुए चार लोगों को अलवर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. प्रेम विवाह के बाद मनमुटाव में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

रामगढ़ थाने के एएसआई समुद्र सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि खालसा नगर में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है. इस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. घायलों को रामगढ़ सीएचसी लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार गम्भीर घायलों को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. दो घायलों का उपचार रामगढ़ में ही चल रहा है.

एएसआई ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से परमजीत पुत्र मनोहर सिंह ने थाने में आकर रिपोर्ट दी है. परिवार के सभी लोग घर पर बैठे थे तभी स्कॉर्पियो गाड़ी में मनजीत सिंह, सुरेंद्र पाल, नवप्रीत सिंह, कंवरपाल, मानसिंह और उनके अन्य साथी धारदार हथियार और लाठी-डंडों से लैस होकर आए जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर घर में बैठे परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि बीच-बचाव करने आईं महिलाओं से भी बदसलूकी की. मनोहर सिंह के सिर पर धारदार हथियार से वार किया. हमले में लोगों को सिर और हाथ में काफी चोटें आईं हैं. आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस जांच कर रही है.

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत खालसानगर में दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर परिवार पर तलवार व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनको रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमे से चार की गंभीर हालत को देखते हुए अलवर के लिए रेफर कर दिया है. दो घायलों को इलाज रामगढ़ सीएचसी में चल रहा है. आरोपी पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए.

रामगढ़ थाना अंतर्गत खालसा नगर में पुरानी रंजिश को लेकर घर में बैठे एक परिवार पर स्कॉर्पियो में भरकर आए दबंगों ने तलवार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की और सोने की चेन भी छीनकर ले गए. दबंगों के हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर रामगढ़ थाने से एएसआई समुंदर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. 6 घायलों को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत देखते हुए चार लोगों को अलवर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. प्रेम विवाह के बाद मनमुटाव में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

रामगढ़ थाने के एएसआई समुद्र सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि खालसा नगर में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है. इस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. घायलों को रामगढ़ सीएचसी लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार गम्भीर घायलों को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. दो घायलों का उपचार रामगढ़ में ही चल रहा है.

एएसआई ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से परमजीत पुत्र मनोहर सिंह ने थाने में आकर रिपोर्ट दी है. परिवार के सभी लोग घर पर बैठे थे तभी स्कॉर्पियो गाड़ी में मनजीत सिंह, सुरेंद्र पाल, नवप्रीत सिंह, कंवरपाल, मानसिंह और उनके अन्य साथी धारदार हथियार और लाठी-डंडों से लैस होकर आए जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर घर में बैठे परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि बीच-बचाव करने आईं महिलाओं से भी बदसलूकी की. मनोहर सिंह के सिर पर धारदार हथियार से वार किया. हमले में लोगों को सिर और हाथ में काफी चोटें आईं हैं. आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.