भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के UIT थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल के आस पास के इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना UIT थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवा दिया.
मृत व्यक्ति की पहचान गोसाईगंज निवासी मुन्नीलाल के रूप में हुई है. जो लंबे समय से भिवाड़ी में रहकर एक उद्योग इकाई में काम करता था. जोकि हर रोज की तरह रविवार को भी सुबह 7:00 बजे काम के लिए निकला और अज्ञात कारणों के चलते वह सड़क के किनारे गिर पड़ा.
पुलिस के अनुसार अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही गिरने से हुई है, लेकिन अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि मृतक जिस परिस्थिति में पाया गया कोविड आदि की संभावना भी हो सकती है. इस संदर्भ में थानाधिकारी ने बताया कि मौत के कारण क्या रहे इस संदर्भ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पायेगा.
पढ़ें: वीडियो वायरल: लेन-देन के मामले में झूठा फंसाकर महिला ने पुजारी से की मारपीट
लेकिन प्रथम दृष्टि से मामला व्यक्ति की चक्कर आने से मौत का लग रहा है. बहरहाल परिजनों को सूचित कर दिया गया है. जिनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.