बहरोड़ (अलवर). नीमराना क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में आज दोपहर बाद अचानक से बदले मौसम के बाद आसमान से तेज हवा के साथ पांच मिनट तक क्षेत्र में बड़े आकार के ओले गिरे. ओले गिरने के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई.
ओले गिरने से जमीन पर सफेद चादर बिछ गई. अचानक से बेमौसमी ओले गिरने से खेतों में बोई हुई कपास की फसलों को भारी नुकसान हुआ. वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत भी मिली है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बूंदाबांदी का दौर चल रहा है, लेकिन नीमराणा क्षेत्र में आज बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम सुहावना हो गया है.