ETV Bharat / state

नोटबुक नहीं लाने पर शिक्षकों ने दलित छात्र को पीटा, मामला दर्ज - dalit student beaten up

अलवर के खेरली के एक विद्यालय में गृहकार्य की कॉपी नहीं लेकर जाने को लेकर दलित छात्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने खेरली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

kherali alwar news, dalit student beaten up by teacher,
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 6:19 AM IST

खेरली(अलवर). जिले के खेरली इलाके के एक विद्यालय में गृहकार्य की कॉपी नहीं ले जाने पर दलित छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है. छात्र के पैर में फैक्चर हो गया.

नोटबुक नहीं लाने पर शिक्षकों ने दलित छात्र को पीटा

परिजनों के मुताबिक कस्बे के महाशय कॉलोनी गुर्जर मोहल्ला स्थित मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं कक्षा के छात्र रजनीश जाटव के द्वारा गृहकार्य की कॉपी नही ले जाने पर विद्यालय के संचालक और शारीरिक शिक्षक ने छात्र को जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए डंडो व लात घूंसों से मारपीट की. मारपीट से घायल रजनीश को बेहोशी की अवस्था मे विद्यालय संचालक व शारिरिक शिक्षक विद्यालय की वैन में पटककर इलाज के लिए महवा अस्पताल ले गए.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों का अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन

परिजनों ने कहा कि उसे घायलावस्था में ही घर छोड़ गए. परिजनों ने जब छात्र की हालत देखी तो उससे बार-बार पूछा. इस पर छात्र ने पूरा वृतांत सुनाया. परिजन घायल छात्र रजनीश को लेकर खेरली थाने पहुंचे और घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई. थानाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संदर्भ में विद्यालय के संचालक व शारीरिक शिक्षक के खिलाफ जातिसूचक भाषा का उपयोग करने और छात्र के साथ जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच जारी है.

खेरली(अलवर). जिले के खेरली इलाके के एक विद्यालय में गृहकार्य की कॉपी नहीं ले जाने पर दलित छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है. छात्र के पैर में फैक्चर हो गया.

नोटबुक नहीं लाने पर शिक्षकों ने दलित छात्र को पीटा

परिजनों के मुताबिक कस्बे के महाशय कॉलोनी गुर्जर मोहल्ला स्थित मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं कक्षा के छात्र रजनीश जाटव के द्वारा गृहकार्य की कॉपी नही ले जाने पर विद्यालय के संचालक और शारीरिक शिक्षक ने छात्र को जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए डंडो व लात घूंसों से मारपीट की. मारपीट से घायल रजनीश को बेहोशी की अवस्था मे विद्यालय संचालक व शारिरिक शिक्षक विद्यालय की वैन में पटककर इलाज के लिए महवा अस्पताल ले गए.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों का अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन

परिजनों ने कहा कि उसे घायलावस्था में ही घर छोड़ गए. परिजनों ने जब छात्र की हालत देखी तो उससे बार-बार पूछा. इस पर छात्र ने पूरा वृतांत सुनाया. परिजन घायल छात्र रजनीश को लेकर खेरली थाने पहुंचे और घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई. थानाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संदर्भ में विद्यालय के संचालक व शारीरिक शिक्षक के खिलाफ जातिसूचक भाषा का उपयोग करने और छात्र के साथ जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Intro:Body:खेरली. गृहकार्य की कॉपी नही ले जाने पर दलित छात्र से मारपीट करने का मामला दर्ज, पैर में फैक्चर हुआ। कस्बे के महाशय कॉलोनी गुर्जर मोहल्ला स्थित मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं कक्षा के छात्र रजनीश जाटव के द्वारा गृहकार्य की कॉपी नही ले जाने पर विद्यालय के संचालक भुवनेश दीक्षित व शारीरिक शिक्षक धर्मसिंह चौधरी के द्वारा जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए डंडो व लात घूंसों से मारपीट की गई। इसके बाद मारपीट से घायल रजनीश को बेहोशी की अवस्था मे विद्यालय संचालक व शारिरिक शिक्षक विद्यालय की वैन में पटककर इलाज के लिए महवा अस्पताल ले गए जहां पर घायल छात्र के घर वालो को सूचित करने की कहने पर उन्होंने घर पर सूचना नही देने के लिए धमकाया। तथा उसे घायलवस्था में ही घर छोड़ गए। परिजनों ने जब छात्र की हालत देखी तो उससे बार बार पूछा इस पर छात्र ने पूरा वृतांत सुनाया। परिजन घायल छात्र रजनीश को लेकर खेरली थाने पहुंचे तथा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संदर्भ में विद्यालय के संचालक भुवनेश दीक्षित व शारीरिक शिक्षक धर्मसिंह चौधरी के खिलाफ जातिसूचक भाषा का उपयोग करने व छात्र के साथ जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच जारी है।Conclusion:खेरली. गृहकार्य की कॉपी नही ले जाने पर दलित छात्र से मारपीट करने का मामला दर्ज, पैर में फैक्चर हुआ। कस्बे के महाशय कॉलोनी गुर्जर मोहल्ला स्थित मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं कक्षा के छात्र रजनीश जाटव के द्वारा गृहकार्य की कॉपी नही ले जाने पर विद्यालय के संचालक भुवनेश दीक्षित व शारीरिक शिक्षक धर्मसिंह चौधरी के द्वारा जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए डंडो व लात घूंसों से मारपीट की गई। इसके बाद मारपीट से घायल रजनीश को बेहोशी की अवस्था मे विद्यालय संचालक व शारिरिक शिक्षक विद्यालय की वैन में पटककर इलाज के लिए महवा अस्पताल ले गए जहां पर घायल छात्र के घर वालो को सूचित करने की कहने पर उन्होंने घर पर सूचना नही देने के लिए धमकाया। तथा उसे घायलवस्था में ही घर छोड़ गए। परिजनों ने जब छात्र की हालत देखी तो उससे बार बार पूछा इस पर छात्र ने पूरा वृतांत सुनाया। परिजन घायल छात्र रजनीश को लेकर खेरली थाने पहुंचे तथा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संदर्भ में विद्यालय के संचालक भुवनेश दीक्षित व शारीरिक शिक्षक धर्मसिंह चौधरी के खिलाफ जातिसूचक भाषा का उपयोग करने व छात्र के साथ जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.