बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ कस्बे के जेनपुरबास गांव में कुछ महीने पहले हुए हत्याकांड के आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. बहरोड़ पुलिस ने रविवार को दबिश देकर आरोपी को कोटपुतली से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कुछ महीने पहले शिवरात्र के दिन जेनपुरबास गांव में बदमाश जसराम गुर्जर की हत्या कर दी गई थी. जिस पर मृतक जसराम गुर्जर के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें- अलवर: एक बार फिर हुआ अपहरण का प्रयास, अज्ञात बाइक सवारों ने की बच्चे को अगवा करने की कोशिश
बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि आरोपी बनवारी के ऊपर 5 हजार रुपए का इनाम था. हत्या के बाद बनवारी गांव से फरार हो गया था. पुलिस से बचने के लिए बनवारी अपने परिवार से बात करने के लिए किसी दूसरी के मोबाइल से बात करता था. पुलिस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.