बहरोड़ (अलवर). दीपावली से पहले बहरोड़ पुलिस ने दो कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध कर अवैध हथियार जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी पुरानी रंजिश के चलते बहरोड़ के तसिंग गांव में किसी को गोली मारने जा रहा था. इस मामले में बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि सोमवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि बहरोड़ के तसिंग गांव में एक बदमाश किसी को गोली मारने जा रहा था. इस पर बहरोड़ के तसिंग मोड़ पर हेड कांस्टेबल सेधु राम के नेतृत्व में नाकेबंदी की और आरोपी से 312 बोर का देशी कट्टा जब्त किया.
यह भी पढ़ें- प्रदेश की गहलोत सरकार ने किए 8 आरएएस अफसरों के तबादले
वहीं दूसरी सूचना बहरोड़ के जेनपुरबास से मिली कि बदमाश नरेंद्र उर्फ लालिया पुत्र रामावतार पंडित देशी कट्टा लेकर आ रहा है. इस पर सोतानाला पुलिस चौकी पर नाकेबंदी कर बदमाश को पकड़ा है.
बता दें कि क्षेत्र में पिछले साल दीपावली के दिन बीजेपी पार्षद त्रिलोक चंद की हत्या की गई थी. इसके बाद से क्षेत्र में दीपावली को लेकर प्रशासन सतर्क है, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो और आमजन सुरक्षित रहे.