ETV Bharat / state

Grand Welcome: बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद क्रिकेटर मोइन खान पहुंचे अपने गांव, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत - भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम

गुजरात में आयोजित व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में बांग्लादेश को 3-0 से मात देकर भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद क्रिकेटर मोइन खान बुधवार को अपने गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत (Cricketer Moin Khan reached village) किया.

Cricketer Moin Khan reached village
Cricketer Moin Khan reached village
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 9:55 PM IST

क्रिकेटर मोइन खान का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

अलवर. भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में शामिल अलवर के युवा का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. हाल ही में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को टी-20 मैच में 3-0 से हराया है. उसके बाद मोइन खान अपने गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने साफा बांधकर उनका स्वागत किया. वहीं, उनके गांव आने पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. दरअसल, गुजरात में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.

वहीं, इस जीत के बाद ऑलराउंडर क्रिकेटर मोइन खान बुधवार को अपने गांव आए, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिले के अहमदपुर ग्राम निवासी मोइन खान भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने गुजरात में हो रहे मानस इंडो बांग्ला मैत्री कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में उनको मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. क्रिकेटर मोइन खान का कहना है कि भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में खेलकर उन्हें गर्व महसूस हुआ है. वो देश के लिए आगे भी इसी तरह से खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने माता-पिता और गांव के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि इन सभी लोगों ने उनका हमेशा सपोर्ट किया है.

इसे भी पढ़ें - Mumal Met CM: सीएम गहलोत से मिली नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर, मुख्यमंत्री ने लिखा- बेटियों की ऊंची 'उड़ान' गौरवान्वित है राजस्थान

क्रिकेटर के गांव आने की खुशी में ग्रामीणों ने जमकर डीजे की धुन पर डांस किया तो वहीं, ढोल नगाड़ों से मोइन खान का स्वागत कर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया. जिसमें आसपास के हजारों ग्रामीण भी शामिल हुए. इस दौरान मोइन खान ने कहा कि दिव्यांगों को थोड़ा मोटिवेट करने व एक बेहतर प्लेटफार्म की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज अन्य सामान्य लोगों से अलग होते हैं. उनमें कई तरह की प्रतिभाएं छुपी होती हैं. जिसे आज केवल तराशने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने अपनी दिव्यांग संस्था व भारतीय क्रिकेट टीम का भी धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि उनके जैसे देशभर में सैकड़ों हजारों दिव्यांग हैं. जिनको एक बेहतर प्लेटफार्म की आवश्यकता है. ऐसे में समाज के लोगों को आगे आकर दिव्यांगों की मदद करनी चाहिए.

क्रिकेटर मोइन खान का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

अलवर. भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में शामिल अलवर के युवा का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. हाल ही में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को टी-20 मैच में 3-0 से हराया है. उसके बाद मोइन खान अपने गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने साफा बांधकर उनका स्वागत किया. वहीं, उनके गांव आने पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. दरअसल, गुजरात में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.

वहीं, इस जीत के बाद ऑलराउंडर क्रिकेटर मोइन खान बुधवार को अपने गांव आए, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिले के अहमदपुर ग्राम निवासी मोइन खान भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने गुजरात में हो रहे मानस इंडो बांग्ला मैत्री कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में उनको मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. क्रिकेटर मोइन खान का कहना है कि भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में खेलकर उन्हें गर्व महसूस हुआ है. वो देश के लिए आगे भी इसी तरह से खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने माता-पिता और गांव के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि इन सभी लोगों ने उनका हमेशा सपोर्ट किया है.

इसे भी पढ़ें - Mumal Met CM: सीएम गहलोत से मिली नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर, मुख्यमंत्री ने लिखा- बेटियों की ऊंची 'उड़ान' गौरवान्वित है राजस्थान

क्रिकेटर के गांव आने की खुशी में ग्रामीणों ने जमकर डीजे की धुन पर डांस किया तो वहीं, ढोल नगाड़ों से मोइन खान का स्वागत कर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया. जिसमें आसपास के हजारों ग्रामीण भी शामिल हुए. इस दौरान मोइन खान ने कहा कि दिव्यांगों को थोड़ा मोटिवेट करने व एक बेहतर प्लेटफार्म की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज अन्य सामान्य लोगों से अलग होते हैं. उनमें कई तरह की प्रतिभाएं छुपी होती हैं. जिसे आज केवल तराशने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने अपनी दिव्यांग संस्था व भारतीय क्रिकेट टीम का भी धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि उनके जैसे देशभर में सैकड़ों हजारों दिव्यांग हैं. जिनको एक बेहतर प्लेटफार्म की आवश्यकता है. ऐसे में समाज के लोगों को आगे आकर दिव्यांगों की मदद करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.